
rain in ajmer and pushkar
अजमेर
घटाएं गुरुवार को जिले के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसी। अजमेर (ajmer) में 112, पुष्कर (pushlar )में 130 मिलीमीटर पानी बरसा। ताबड़तोश बरसात से रिहायशी इलाके, खेत-खलिहान जलमग्न हो गए। पुष्कर में 43 साल बाद सरोवर (holy pushkar lake) का जलस्तर बढकऱ 21 फीट तक पहुंच गया। वहीं आनासागर (anasagar lake) भी 13 फीट की रिकॉर्ड भराव क्षमता को पीछे छोडकऱ 14 फीट 11 इंच हो गया।
अजमेर (ajmer) में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक काले बादल तूफानी अंदाज (heavy rain) में बरसे। प्रकाश रोड, नगरा, धौलाभाटा, वैशाली नगर, स्टेशन रोड, मार्टिंडल ब्रिज, कचहरी रोड सहित प्रमुख मार्गों और अंदरूनी इलाकों में तूफानी वेग से पानी की आवक हुई। यहां तीन घंटे में सवा चार इंच मिलीमीटर बरसात (barsat) दर्ज हुई। पानी के तेज बहाव (water flow) में नला बाजार में एक व्यक्ति और कई वाहन बह (person and vehicle ) गए बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा। प्रमुख सडक़ों (main roads), अंदरूनी मार्गों (internal routes) पर सिर्फ पानी ही पानी दिखा।
निचले इलाकों और बाहरी क्षेत्रों के कई घरों (water in houses), दफ्तरों (offices), स्कूल (schools)परिसर और मैदानों में पानी घुस गया। आनासागर झील में जबरदस्त पानी की आवक हुई। इसका जलस्तर बढकऱ 14 फीट 11 इंच तक पहुंच गया। पानी ने सडक़ों पर उफने पानी ने समूचे शहर को कई भागों (city divides)में बांट दिया।
read more: Heavy rain in ajmer : -झमाझम बारिश से डूब गई आनासागर चौपाटी
पुष्कर (pushkar city) में भी झमाझम बारिश का दौर चला। पहाड़ी इलाकों से नदी और झरनों से सरोवर में पानी की आवक हुई। यहां 43 साल बाद सरोवर (pushkar lake) का जलस्तर बढकऱ 21 फीट तक पहुंच गया। यहां 1975 के बाद पहली बार सभी 52 घाटों की सीढिय़ां पानी में डूबी दिखी। अंदरूनी इलाकों में गलियां-सडक़ें पानी में डूब गई। यही हाल श्रीनगर (shrinagar) का हुआ। यहां तीन घंटे झमाझम बरसात से पटे मौदान, बस स्टैंड, खेड़ा चौराहा और अन्य इलाके जलमग्न हो गए। पीसांगन में भी खेतों-खलिहानों, रिहायशी इलाकों और गलियों में इलाकों में पानी भर गया।
माकड़वाली, होकरा, गगवाना, गेगल, घूघरा, कांकरदा भूणबाय और अन्य इलाकों को भी तेज बरसात (rain in ajmer) ने भिगोया। नसीराबाद, मांगलियावास,बिजयनगर सहित कई क्षेत्रों में कहीं तेज बरसात हुई तो कहीं फुहारें पड़ी। कई बड़े और छोटे जलाशयों में पानी की आवक हुई।
Published on:
01 Aug 2019 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
