
heavy rain in ajmer
अजमेर. दो दिन की चुप्पी के बाद घनघोर घटाएं शहर में बरसी। कहीं झमाझम बरसात (heavy rain in ajmer) हुई तो कहीं तेज बौछारें पड़ी। बरसात (barish) से शहर की प्रमुख सडक़ों-गलियों, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। सिंचाई विभाग ने 40 और मौसम विभाग ने 31.3 मिलीमीटर बरसात (rain in ajmer) दर्ज की। उधर अजमेर में अब तक 900 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। शहर नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहा है।
ताबड़तोड़ बारिश से भिगोने वाली घटाएं (clouds) दो दिन से खामोश थी। शनिवार को टपका-टपकी शुरू हुई रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर और आसपास के इलाकों में झमाझम (rain in ajmer) पानी बरसा। करीब एक घंटे चली बरसात से सडक़ों और नालियों से पानी उफन पड़ा। बरसात बंद होने के बाद भी पानी भरा रहा। जयपुर रोड, पुलिस साइंस, सिविल लाइंस, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, शास्त्री नगर, लोहागल, फायसागर रोड आर अन्य इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात (heavy rain) ने भिगोया। कई जगह सडक़ों पर पानी बह गया। बाद में मौसम सामान्य रहा।
पानी ने किया ट्रेफिक जाम
मदनगोपाल मार्ग, रामगंज-केसरगंज सहित अन्य इलाकों में सडक़ों पर सिर्फ पानी नजर आया। कचहरी रोड, आगरा गेट, स्टेशन रोड-मदार गेट पर भी पानी भर गया। कई वाहन चालक और राहगीरों को रुकना पड़ा। पानी के कारण ट्रेफिक जाम (traffic jam)की स्थिति भी रही। बरसात थमने के बाद भी नाले-नालियों से पानी बहता रहा। उफन पड़ा सडक़ों पर पानीऋषि घाटी, बाबूगढ़ से उफनते पानी ने गंज सर्किल अैार सुभाष उद्यान के सामने तालाब बना दिया।
तारागढ़ क्षेत्र से उफना पानी
तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र से जबरदस्त पानी उफना। इससे दरगाह बाजार-नला बाजार (dargah-nalla bazar) नहर में तब्दील हो गया। दरगाह के भीतर भी पानी घुस गया। यही हाल स्टेशन रोड-मदार गेट , मार्टिंडल ब्रिज (martindel bridge)की तीसरी भुजा के नीचे दिखा। पानी उफनने से रोड थम गया। यहां लबालब पानी भरने से ट्रेफिक थम गया। पानी के तेज बहाव से कई दोपहिया वाहन गिर गए। चौपहिया और तिपहिया वाहन भी नहीं निकल सके।
निचले इलाकों में भरा पानी
बरसात से शहर के निचले और अंदरूनी इलाकों में घरों, गलियों और सडक़ों पर पानी भर गया। पुरानी मंडी से उफनते पानी ने कचहरी रोड को दरिया बना दिया। अंधेरी पुलिया और तोपदड़ा पुलिया में भी पानी बहता रहा। श्रीनगर रोड, प्रकाश रोड नगरा, सुनहरी कॉलोनी, बिहारी गंज, जादूघर, मेयो गल्र्स कॉलेज इलाके में भी पानी भर गया।
औसत से 305.2 मिलीमीटर ज्यादा बारिश
शहर की औसत बारिश 550 मिलीमीटर मानी जाती है। मौसम विभाग (meteriological dept) के अनुसार शहर में अब तक 855.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। औसत बरसात से 305.2 मिलीमीटर ज्यााद बारिश हो चुकी है। उधर सिंचाई विभाग (irrigation dept)के अनुसार जिले में करीब सिंचाई विभाग के अनुसार अब तक 900 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है।
Published on:
08 Sept 2019 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
