22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड का जवान इस शातिर अंदाज में अण्डरवियर में छिपा कर ले जा रहा था अफीम, जवान ने रिमांड में बयां किया जेल का ये सच

होमगार्ड के जवान से सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी सद्दाम ने मादक पदार्थ मंगवाया था। यह खुलासा सिविल लाइन्स थाना पुलिस के अनुसंधान में हुआ है।

2 min read
Google source verification
home guard constable supply drugs to prisoner in central jail

होमगार्ड का जवान इस शातिर अंदाज में अण्डरवियर में छिपा कर ले जा रहा था अफीम, जवान ने रिमांड में बयां किया जेल का ये सच

अजमेर. होमगार्ड के जवान से सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी सद्दाम ने मादक पदार्थ मंगवाया था। यह खुलासा सिविल लाइन्स थाना पुलिस के अनुसंधान में हुआ है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित होमगार्ड को अदालत में पेशकर तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया। इधर गृह रक्षा विभाग ने आरोपित होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया।

बोले डीटीओ...चाहे अभी चली जाए मेरी नौकरी, इसका तो चखाऊंगा मजा

उपनिरीक्षक शांतिलाल ने बताया कि अजमेर सेन्ट्रल जेल में अफीम पहुंचाने के मामले में लोहागल हाल शुभम कॉलोनी निवासी शंकरसिंह से पूछताछ की गई। आरोपित ने पड़ताल में बताया कि उसे आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी सद्दाम ने अफीम लाने के लिए कहा था। उसने बाहर अपने परिचित को उसका मोबाइल नम्बर दिया था।

read this also GOOD NEWS : कुछ यूं निखरेगा हमारा अजमेर, अब जल्द पूरा होगा अजमेराइट्स का स्मार्ट सिटी का सपना

उसके नम्बर पर आए कॉल पर वह जयपुर रोड स्थित मदस विवि तिराहा पहुंचा। जहां एक लग्जरी कार में आए युवक ने उसको अफीम की पुडिय़ा थमाई थी। इसके बदले उसने 1500 रुपए भी दिए। वह अफीम की पुडिय़ा को अपने अण्डरवीयर में छीपाकर जेल पहुंचा। जहां आरएसी के जवान की तलाशी में पुडिय़ा बरामद हो गई।

read this also पत्नी को किसी और के साथ इस हालत में देखते ही पति का खौला खून और कर दिया ऐसा खौफनाक काम

चल रहे हैं मोबाइल
होमगार्ड शंकरसिंह की पड़ताल में सामने आया कि सेन्ट्रल जेल अजमेर में कैदी वार्ड में अब भी मोबाइल फोन घनघना रहे हैं। सद्दाम ने मोबाइल पर अपने परिचित को शंकर सिंह का नम्बर दिया था। उसने भीतर से ही उसे मादक पदार्थ की पुडिय़ा और 1500 रुपए देने के लिए कहा था।

read this also सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाता राजस्थान का ये जेल... होमगार्ड और प्रहरी ही करते हैं अफीम की सप्लाई...!

read this also फटाफट अंदाज में पढ़ें अजमेर की 20 खास खबरे