
होमगार्ड का जवान इस शातिर अंदाज में अण्डरवियर में छिपा कर ले जा रहा था अफीम, जवान ने रिमांड में बयां किया जेल का ये सच
अजमेर. होमगार्ड के जवान से सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी सद्दाम ने मादक पदार्थ मंगवाया था। यह खुलासा सिविल लाइन्स थाना पुलिस के अनुसंधान में हुआ है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित होमगार्ड को अदालत में पेशकर तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया। इधर गृह रक्षा विभाग ने आरोपित होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया।
उपनिरीक्षक शांतिलाल ने बताया कि अजमेर सेन्ट्रल जेल में अफीम पहुंचाने के मामले में लोहागल हाल शुभम कॉलोनी निवासी शंकरसिंह से पूछताछ की गई। आरोपित ने पड़ताल में बताया कि उसे आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी सद्दाम ने अफीम लाने के लिए कहा था। उसने बाहर अपने परिचित को उसका मोबाइल नम्बर दिया था।
उसके नम्बर पर आए कॉल पर वह जयपुर रोड स्थित मदस विवि तिराहा पहुंचा। जहां एक लग्जरी कार में आए युवक ने उसको अफीम की पुडिय़ा थमाई थी। इसके बदले उसने 1500 रुपए भी दिए। वह अफीम की पुडिय़ा को अपने अण्डरवीयर में छीपाकर जेल पहुंचा। जहां आरएसी के जवान की तलाशी में पुडिय़ा बरामद हो गई।
चल रहे हैं मोबाइल
होमगार्ड शंकरसिंह की पड़ताल में सामने आया कि सेन्ट्रल जेल अजमेर में कैदी वार्ड में अब भी मोबाइल फोन घनघना रहे हैं। सद्दाम ने मोबाइल पर अपने परिचित को शंकर सिंह का नम्बर दिया था। उसने भीतर से ही उसे मादक पदार्थ की पुडिय़ा और 1500 रुपए देने के लिए कहा था।
read this also फटाफट अंदाज में पढ़ें अजमेर की 20 खास खबरे
Published on:
30 Jun 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
