अजमेर .हैदराबाद पुलिस द्वारा दुष्कर्म के चारों आरोपित के एनकाउंटर पर पूरे देश में खुशी जताई जा रही है। पुलिस वालों पर पुष्प वर्षा हो रही है तो कहीं बहनें पुलिस वालों को राखी बांधकर खुशी का इजहार कर रही हैं।
Read more : जनवरी से होगा ये खास काम, पुलिस करेगी अहम बदलाव
लोगों का मानना है कि अब हैदराबाद की बेटी की आत्मा को शांति मिली है। शहर में भी आज पुलिस के हैदराबाद एनकाउंटर पर महिलाओं, छात्राओं ने खुशी जताई और नारे लगाए.
Read More: मिल रही है तो बस तारीख पे तारीख……….