1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEW YEAR पार्टी मनाने की तैयारी अगर आपकी भी हो गई है तो, ध्यान रहे जोश में होश खोना ना पड़ जाए आप पर भारी

नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की इस बार खैर नहीं होगी। पुलिस उन्हें चेतावनी या समझाइश नहीं करेगी

2 min read
Google source verification
if you are also ready new year party then first read this news

अजमेर . नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की इस बार खैर नहीं होगी। पुलिस उन्हें चेतावनी या समझाइश नहीं करेगी वरन सीधे कार्रवाई करेगी। होटल संचालकों व पार्टी आयोजकों को भी निर्देश दिए हैं कि वह सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखें व माहौल खराब नहीं हो इसके लिए वह विशेष ध्यान रखेंगे अप्रिय घटना की संभावनाओ के चलते पुलिस को तत्काल सूचना देने को निर्देशित किया गया है।


पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शहर सहित जिले भर के पुलिस थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्धारित नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। खासकर बिना लाइसेंस व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों को समझाया नहीं जाएगा। उनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई कर वाहन जब्त किया जाएगा।

सिंह ने बताया कि नववर्ष के उत्साह में कोई अप्रिय घटना न हो व सभी सुरक्षित अपने घर पहुंचे इसे सुनिश्चित करने के लिए शनिवार से ही शहर के प्रमुख चौराहों पर दोपहर बाद से विशेष चैकिंग अभियान शुरू कर दिया जाएगा। वाहन चालकों को हेलमेट व लाइसेंस आदि साथ रखने होंगे, अन्यथा नियमानुसार मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें.... यातायात पुलिस व निगम ने हटाए अतिक्रमण


अजमेर. यातायात पुलिस व नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दल ने आगरा गेट चौराहे के पास व पृथ्वीराज मार्ग पर अस्थायी अतिक्रमण व ठेले हटाए। करीब दो घंटे चली कार्रवाई में निगम के दस्ते ने ठेले, अस्थायी खोमचे, सब्जी विक्रेताओं व फुटपाथ पर अस्थायी अतिक्रण हटाए। इसके बाद आगरा गेट चौराहे के आस-पास का क्षेत्र खुला खुला नजर आया। सुरक्षा उपायों की दी जानकारी पुलिस उप अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि बीते वर्ष में यातायात पुलिस ने यातायात पुलिस ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में जाकर यातायात नियमों संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को दी।

विभिन्न स्कूलों की करीब 2500 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सेफ्टी उपायों व हेलमेट के प्रयोग की जानकारी दी। यातायात पुलिस ने बीते एक वर्ष में 58,258 चालान पेश किए। शहर के 650 ऑटो रिक्शा चालकों की सूची तैयार कर टोकन जारी किए। ऑटो रिक्शा के रूट तय किए गए। शहर में बेरिकेडिंग लगाए गए, वहीं शहर के कचहरी रोड स्थित इंडिया मोटर सर्किल पर ट्रैफिक बत्ती शुरू कर नया प्रयोग किया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 998 लाईसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग को भिजवाए।