
illegal sand transport
अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़.
बजरी पर छोटी खनन पर रोक हटते ही लूट मची हुई है। जिलेभर में लोग बजरी का भंडारण करने में जुटे है। जिले में किशनगढ़ के निकटवर्ती सिरोंज गांव के पास मासी नदी (गोली) में अवैध रूप से बजरी का खनन और परिवहन करते चार डम्पर और एक जेसीबी को जब्त किया। इनके पांच चालकों को मौके से गिरफ्तार किया।
मासी नदी में परिवहन
बांदरसिंदरी थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सिरोंज गांव के पास मासी नदी (गोली) स्थित है। यहां पर अवैध रूप से बजरी का खनन और परिवहन लम्बे समय से किया जा रहा था। बांदरसिंदरी थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इस पर अलसुबह 2 बजे पुलिस ने वहां दबिश दी। पुलिस को देख बजरी का खनन कर रहे लोगों में हडकंप मच गया।
पुलिस ने पकड़ा लोगों को
पुलिस ने मौके से अरांई के बीडरपुरा निवासी महावीर, नरेना भंबाना निवासी गणेश, बोराड़ा मनोहरपुरा निवासी बद्री, सांवतसर निवासी सूरज और भरतपुर के रोज निवासी अमीन को गिरफ्तार किया। बजरी का खनन कर रही जेसीबी और बजरी से भरे चार डम्पर को भी जब्त किया। पुलिस डम्पर और जेसीबी को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
20 Dec 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
