15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोक हटते ही बजरी की मची लूट, लोग सोने की तरह खरीद रहे इसको

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
illegal sand transport

illegal sand transport

अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़.

बजरी पर छोटी खनन पर रोक हटते ही लूट मची हुई है। जिलेभर में लोग बजरी का भंडारण करने में जुटे है। जिले में किशनगढ़ के निकटवर्ती सिरोंज गांव के पास मासी नदी (गोली) में अवैध रूप से बजरी का खनन और परिवहन करते चार डम्पर और एक जेसीबी को जब्त किया। इनके पांच चालकों को मौके से गिरफ्तार किया।

मासी नदी में परिवहन
बांदरसिंदरी थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सिरोंज गांव के पास मासी नदी (गोली) स्थित है। यहां पर अवैध रूप से बजरी का खनन और परिवहन लम्बे समय से किया जा रहा था। बांदरसिंदरी थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली। इस पर अलसुबह 2 बजे पुलिस ने वहां दबिश दी। पुलिस को देख बजरी का खनन कर रहे लोगों में हडकंप मच गया।

पुलिस ने पकड़ा लोगों को
पुलिस ने मौके से अरांई के बीडरपुरा निवासी महावीर, नरेना भंबाना निवासी गणेश, बोराड़ा मनोहरपुरा निवासी बद्री, सांवतसर निवासी सूरज और भरतपुर के रोज निवासी अमीन को गिरफ्तार किया। बजरी का खनन कर रही जेसीबी और बजरी से भरे चार डम्पर को भी जब्त किया। पुलिस डम्पर और जेसीबी को थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।