पुष्कर. मेला मैदान में पुलिस सलामी के बीच झंडारोहण करने के साथ ही पुष्कर मेले (Pushkar Fair 2019) का रंगारंग आगाज हुआ। मेला मैदान (mela ground pushkar) में स्कूली छात्राओं ने रंग बिरंगी परिवेश वेशभूषा में संस्कृत नृत्य (dance) प्रस्तुत किया। वहीं देश के ख्याति नाम नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी एंड पार्टी ने विदेशी पर्यटकों के साथ मेला मैदान में नगाड़ा वादन(Drumming ) करके मेला रोचक बना दिया। हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक एवं स्थानीय कस्बे वासियों विदेशी पर्यटकों के की उपस्थिति में पुष्कर के मेला मैदान में पुष्कर पशु मेला सरकारी तौर पर शुरू हो गया है। इसी के साथ ही पुष्कर के मेला मैदान में पूरब और पश्चिम सभ्यता का एक अनूठा मिलन दृश्य देखा जा रहा है। मेला मैदान में विदेशी पर्यटक राजस्थानी परंपरा से ओतप्रोत कैमल सफारी घोड़ों की दौड़ के कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। पुष्कर में यह पहली बार है जब जिला कलेक्टर ने मंत्रोच्चार के साथ सर्वप्रथम पुष्कर सरोवर का पूजन अभिषेक किया तथा धार्मिक रस्म के साथ पुष्कर मेले की शुरुआत की। जिला प्रशासन की इस पहल का पुष्कर के पुरोहितों ने दिल से स्वागत किया है । पुष्कर पशु मेला (pushkar cattle fair 2019 ) आगामी 12 नवंबर तक चलेगा इसी बीच 8 नवंबर को कार्तिक मास की प्रबोधिनी एकादशी को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर पंचतीर्थ महा स्नान शुरू हो जाएगा। यह पंचतीर्थ स्नान कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पुष्कर में लगभग 3 लाख से भी अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी (pushkar snan )लगाएंगे। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेले में अब तक लगभग 5000 पशुओं आ चुके हैं। 5 नवंबर से मेला मैदान में पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की रवानगी शुरू कर दी जाएगी इससे पहले पशुओं की खरीद-फरोख्त रिकॉर्ड पर ली जाएगी। झंडारोहण के बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा (District Collector Vishwa Mohan Sharma) ने पत्रकारों से बात करते हुए हैं समस्त पुष्कर वासियों एवं मेले में पधारे श्रद्धालुओं प्रेरकों को पुष्कर मेले की बधाई दी है। मेला मैदान में झंडारोहण के साथ पुष्कर मेले के रंगारंग आगाज के दौरान मेला मजिस्ट्रेट देविका तोमर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित जिले के तमाम सरकारी अधिकारी मौजूद थे
Watch More : गोपाष्टमी पर्व : गायों को खिलाया गुड़, ओढ़ाई ओढऩी, पूजा-अर्चना कर मांगी सुख- समृद्धि
Watch More : पुष्कर में पहली बार जिला कलेक्टर शर्मा ने धार्मिक रूप से पुष्कर मेले का किया शुभारंभ
Watch More : Pushkarfair: पुष्कर मेले में बूंदाबांदी के दौरान पशुपालक हुए परेशान, देखिए वीडियो