31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence day: दरगाह के सामने तिरंगे की छटा, शान से लहराया तिरंगा

अंजुमन ने दरगाह बाजार में निकाली तिरंगा रैली

less than 1 minute read
Google source verification
अंजुमन ने दरगाह बाजार में निकाली तिरंगा रैली

अंजुमन ने दरगाह बाजार में निकाली तिरंगा रैली

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को अंजुमन सैयद जादगान की तरफ से दरगाह बाजार और आसपास के इलाकों में तिरंगा रैली निकाली गई। खादिम समुदाय और आमजन तिरंगा लेकर साथ चले। लोगों ने देशभक्ति के नारे भी लगाए। अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया चिश्ती, सचिव सरवर चिश्ती की अगुवाई में तिरंगा रैली निकाली गई।

अंजुमन पदाधिकारियों और खुद्दाम के अलावा आमजन भी रैली में शामिल हुए। रैली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के निजाम गेट, दरगाह बाजार, धानमंडी व देहली गेट और अन्य इलाकों से निकली। इस दौरान सैयद इमरान चिश्ती, मुनव्वर चिश्ती व गफ्फार चिश्ती, अंजुमन के उपाध्यक्ष हाजी सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती, सैयद हसन हाशमी, सदस्य सैयद फज़ले हसन, सैयद अल्तमश संजरी, कार्यक्रम के संयोजक सैयद एहतेशम चिश्ती, शाना बाबा, सैयद मुजाहिद चिश्ती और अन्य मौजूद रहे।

वीर जवानों के हाथों में इठलाई रंगबिरंगी राखी

अजमेर. राजस्थान पत्रिका की पहल रक्षकों की राखी के तहत देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के हाथों में रंगबिरंगी राखी इठलाई। ग्रुप केंद्र-द्वितीय में आयोजित कार्यक्रमों में शहर की मातृशक्ति ने जवानों के हाथों में राखी बांधकर अपना फर्ज निभाया। जवानों ने भी जयकारे लगाते हुए मातृभूमि और बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। वहीं बाद में तिरंगा रंग में तैयार किया गया केट काटकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गई।

फॉयसागर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र द्वितीय में आयोजित कार्यक्रम में जवान हाथों में तिरंगा लेकर बहनों के स्वागत में खड़े नजर आए। शहर की मातृशक्ति ने जवानों के मस्तक पर रोली-अक्षत से टीका कर कलाइयों में रंगबिरंगी राखी बांधी। यह रक्षासूत्र शहर की विभिन्न स्कूल की बालिकाओं, महिलाओं ने तैयार की।