
Indian Railway
Indian Railway : उत्तर भारत में सर्दी व कोहरे का असर अब राजस्थान की ओर आने वाली ट्रेनों पर पड़ने लगा है। यहां पहुंचने वाली जम्मूतवी-अजमेर का लिंक रैक के देरी से आने से ट्रेन की वापसी रवानगी प्रभावित या रद्द हुई है। रविवार को लगातार दूसरे दिन 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा रद्द रही। इससे पहले 26 नवम्बर को भी यह गाड़ी रवाना नहीं की जा सकी थी। इसका कारण कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से चलना है। इससे जम्मूतवी लिंक रैक अजमेर स्टेशन देरी से पहुंच रहा है। जिससे वापसी में यह गाड़ी आठ से दस घंटे तक देरी से चल रही है। गत दिनों भी दोपहर निर्धारित तीन बजे के स्थान पर रात्रि 11 बजे रवाना हुई। इससे अब शनिवार व रविवार को गाड़ी रद्द कर दी गई।
दयोदय एक्सप्रेस री-शेड्यूल
कोहरे के असर से अजमेर-जबलपुर, दयोदय एक्सप्रेस रविवार को री-शेड्यूल करनी पड़ी। यह गाड़ी 15.25 बजे के स्थान पर शाम 17.45 बजे रवाना हुई। लिंक रैक गाड़ी 12181, जबलपुर-अजमेर रेल सेवा के देरी से चलने के कारण सोमवार को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी 12182, अजमेर-जबलपुर, दयोदय एक्सप्रेस निर्धारित समय 15.25 बजे के स्थान पर 02 घंटे 20 मिनट देरी से 17.45 बजे रवाना हुई।
यह भी पढ़ें - रेलवे का राजस्थान को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जयपुर से इस दिन से चलेगी ये ट्रेन
यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे की नई सुविधा, अजमेर से नारनौल के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
Published on:
27 Nov 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
