20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुपार 50 लाख बेरोजगारों को अब रेलवे का आसरा, कोरोना की वजह से परीक्षा मे देरी बन सकती है वरदान

देश के लगभग 50 लाख अभ्यर्थियों को कॅरियर बनाने के लिए अब रेलवे में नौकरी का आखिरी अवसर बचा है। ये वे अभ्यर्थी हैं, जो सरकारी नौकरी की अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं लेकिन दो साल पहले आवेदन भरने की बदौलत सुरक्षित जोन में हैं।

2 min read
Google source verification
indian railway jobs 2020 latest news

सुरेश लालवानी/ अजमेर। देश के लगभग 50 लाख अभ्यर्थियों को कॅरियर बनाने के लिए अब रेलवे में नौकरी का आखिरी अवसर बचा है। ये वे अभ्यर्थी हैं, जो सरकारी नौकरी की अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं लेकिन दो साल पहले आवेदन भरने की बदौलत सुरक्षित जोन में हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे समय पर परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया। अब यही देरी ऐसे ओवरएज बेरोजगारों के लिए वरदान बन सकती है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने लगभग दो वर्ष पूर्व जनवरी 2019 में 35 हजार से अधिक क्लर्क वर्ग और एक लाख से अधिक ग्रुप डी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इन परीक्षाओं की पात्रता के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई थी। हालांकि विभिन्न वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई थी। लिपिक वर्ग के लिए पूरे देश में एक करोड़ 26 लाख और ग्रुप डी भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
50 लाख से अधिक हुए ओवरएज

रेलवे भर्ती के लिए इन दोनों वर्गों में नौकरी के लिए आवेदन करते समय लगभग 50 लाख अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जो पात्रता के लिए अधिकतम आयु वर्ग सीमा से एक दो माह से दो वर्ष के दायरे में थे। नौकरी के लिहाज से उनके पास अधिक विकल्प नहीं बचे थे। कोरोना की वजह से रेलवे में भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई लेकिन इस दरम्यान बैंक, एलआइसी भर्ती सहित अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के लिए परीक्षाएं आयोजित हो चुकी थीं। इन परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं और अपनी अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके लाखों अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं।

अब रेलवे में ही अंतिम अवसर
ऐसे अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड में दो वर्ष पहले आवेदन करने की वजह से कॅरियर बनाने का अंतिम अवसर मिलने वाला है। लिपिक वर्ग की परीक्षाएं 28 दिसंबर से अप्रेल तक चलेंगी। इसके बाद गु्रप डी भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित होंगी। नियमों के अनुसार निर्धारित आयु सीमा के समय आवेदन करने वाले ये लाखों अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी के लिए पात्र हैं।

रेलवे में लिपिक वर्ग सहित ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन के समय निर्धारित आयु सीमा वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने और सफल होने पर नौकरी के लिए पात्र माना जाएगा। कोरोना की वजह से परीक्षा में हुई देरी से ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों के हितों को नुकसान नहीं होगा।

-के.आर. चौधरी, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर