
Indian Railways: अजमेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर बगडी नगर- सोजत रोड स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 561 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण 27 दिसम्बर को रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड जं. रेलसेवा 27 दिसम्बर को जयपुर से अजमेर तक ही चलेगी। रेलसेवा अजमेर-मारवाड जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19736, मारवाड जं.-जयपुर रेलसेवा मारवाड जं. से अजमेर तक चलेगी। मारवाड जं. व अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इन्दौर जं. 27 दिसम्बर को जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी। मेडता रोड, डेगाना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 14802, इन्दौर जं.-जोधपुर 27 दिसम्बर को इन्दौर जं. से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा व मेडता रोड होकर संचालित होगी। फुलेरा, डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 27 दिसम्बर को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड व फुलेरा होकर संचालित होगी। मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर 26 दिसम्बर को काठगोदाम से रवाना होकर फुलेरा-मेडता रोड व जोधपुर होकर संचालित होगी। डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 26 दिसम्बर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड -जोधपुर व मारवाड जं. होकर संचालित होगी। डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर 26 दिसम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड व फुलेरा होकर संचालित होगी। पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर 11 जनवरी को जबलपुर से रवाना होकर कोटा तक संचालित होगी। यह कोटा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर 12 जनवरी को कोटा से संचालित होगी। यह अजेमर-कोटा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर 27 दिसम्बर को साबरमती से रवाना होकर सोजत रोड स्टेशन पर 59 मिनट रेगुलेट रहेगी।
सिरस एवं वनस्थली-निवाई के बीच 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक
राजस्थान में जयपुर मण्डल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज सख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।
गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इन्दौर जं. रेलगाड़ी 11 जनवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14802, इन्दौर जं.-जोधपुर रेलसेवा 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 11 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग कोटा-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। चन्देरिया व भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस 12 जनवरी को अजमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग अजमेर-चन्देरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। रेलसेवा भीलवाड़ा, चितौडगढ़, नीमच व मन्दसौर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
Published on:
26 Dec 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
