
निकला था मासूम घर से खेलने के लिए , परिवार नम आंखों से कर रहा इंतजार मासूम का लगा नहीं पता
ब्यावर. कॉलेज रोड स्थित नेहरूनगर जटिया कॉलोनी में शाम एक बालक घर से निकला, जो वापस नहीं लौटा। बच्चे की गुरुवार को दिनभर तलाश जारी रही लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड मंगवाए।
जिसे कॉलोनी सहित आस-पास क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। इसके अलावा सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में स्थित कुएं में भी पड़ताल की गई। पुलिस ने अलग-अलग दल बनाकर तलाश की, साथ ही अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
पुलिस उपअधीक्षक सी.एस. सोढा ने बताया कि कॉलेज रोड स्थित जटिया कॉलोनी निवासी हेमंत धोलिया (12) बुधवार शाम को करीब आठ बजे घर से निकला। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसकी कहीं पता नहीं लगा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हेमंत शाम को दुकान से सामान लेकर घर गया। घर से पांच रुपए लेकर निकला था, जो देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने आस-पास क्षेत्र में रात्रि को तलाशी भी ली।
खंगाले सीसीटीवी कैमरे
शहर के रियायशी क्षेत्र से बालक के लापता होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने तत्काल अलग-अलग दल बनाए तथा इनको अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों के सीसीटीवी को भी खंगाला। लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं लगा।
डॉग स्क्वायड बुलाई बालक का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने अजमेर से डॉग स्क्वायड बुलवाई। उसने कॉलोनी सहित आस-पास क्षेत्र में घूमकर जानकारी ली। कुएं में भी की तलाशी बालक के नहीं मिलने पर पुलिस ने आस-पास भरे पानी में भी तलाश करवाई। इसके अलावा वहां पर स्थित एक कुएं में भी तलाशी अभियान चला। करीब दो घंटे तक चले अभियान के बावजूद पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा। लगा।
Published on:
27 Jul 2018 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
