19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Innovation: ड्रॉप बॉक्स में डालें सुझाव, तुरन्त एक्शन लेगा आरपीएससी

समस्याओं और उपयोगी सुझावों को पर्ची में लिखकर डाल सकते हैं। खुद अध्यक्ष और अधिकारी पर्चियों की समीक्षा कर उनका समाधान करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
drop box facility in rpsc

drop box facility in rpsc

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग विजिटर फे्रंडली कार्यालय बन रहा है। भर्ती, परीक्षा, साक्षात्कार और अन्य कामकाज से आने वाले अभ्यर्थी-आगुंतकों के लिए स्वागत कक्ष पर ड्रॉप बॉक्स लगाया गया है। इसमें समस्याओं और उपयोगी सुझावों को पर्ची में लिखकर डाल सकते हैं। खुद अध्यक्ष और अधिकारी पर्चियों की समीक्षा कर उनका समाधान करेंगे।

आयोग कार्यालय मेंआरएएस एवं अधीनस्थ सेवा, कॉलेज-स्कूल लेक्चर, हैडमास्टर, वन, कृषि, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं, साक्षात्कार, दस्तावेज जांच और अन्य कार्यों से पूरे प्रदेश से अभ्यर्थी और आगंतुक आते हैं। औसतन 500 से 750 लोगों की प्रतितिदन आवाजाही होती है। सबकी मंशा त्वरित कामकाज और तत्काल समाधान की होती है।
'राजस्थान पत्रिका के आग्रह पर आयोग ने स्वागत कक्ष में ड्रॉप बॉक्स (सुझाव पेटिका) लगाई है।

बताएं समस्याएं, दें सुझाव
-अभ्यर्थी/आगंतुक पर्ची में लिखकर डाल सकते हैं सुझाव

-पर्ची में लिखकर बता सकते हैं समस्या
-पर्चियों को खोला जाएगा स्वागत कक्ष में

उपयोगी सुझाव वाली पर्चियों पर चर्चा करेंगे अध्यक्ष-अधिकारी
समस्याओं का त्वरित होगा समाधान

नवाचार के सुझावों पर होगा अमल

स्वागत कक्ष में सुझाव पेटिका लगाई गई है। इसमें अभ्यर्थी-आगंतुक उपयोगी सुझाव-समस्याएं लिखकर पर्ची छोड़ सकते हैं। हम नियमित अंतराल में उनका समाधान करेंगे और उनका उचित जवाब भी देंगे।

डॉ. शिवसिंह राठौड़

कार्यवाहक अध्यक्ष, आरपीएससी

READ MORE: 29 दिन कॉलेज. .तो एक दिन गांवों के नाम

इंजीनियरिंग कॉलेज चलाएंगे सोशल आउटरीच प्रोग्राम, ताकि टेक्नोक्रेट्स के ज्ञान का मिले ग्रामीणों को लाभ
रक्तिम तिवारी/अजमेर. इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी अब तकनीकी शिक्षा के साथ सामाजिक कार्य से भी जुड़ेंगे। वे कॉलेज में ब्रांचवार नए कोर्स पढऩे के साथ-साथ प्रतिमाह एक दिन गांवों में जाकर ग्रामीणों को बैंकिंग प्रणाली, सरकारी योजनाओं की जानकारी देने, कंप्यूटर प्रशिक्षण और अन्य कार्य में मदद करेंगे।