
cctv camers in rpsc exams
अजमेर. साल 2022 की 76 परीक्षाओं का कलैंडर जारी कर चुके राजस्थान लोक सेवा आयोग को पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए सरकार सेअहम जवाब का इंतजार है। यह पत्र परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, बायोमेट्रिक अटेंडेंस से जुड़ा है। अनुमति नहीं मिली तो आयोग मौजूदा प्रावधानों के अनुसार ही परीक्षाएं कराएगा।
आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए सरकार और कार्मिक विभाग को पत्र भेजा। उन्होंने मोबाइल नेटवर्क को रोकने के लिए केंद्रों पर जैमर और अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की सिफारिश भी की।
आयोग को पत्र का इंतजार
कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार और कार्मिक विभाग से आयोग को प्रत्युत्तर नहीं मिला है। आयोग 76 परीक्षाओं का एकमुश्त कलैंडर जारी कर चुका है। कलैंडर में पहली अहम परीक्षा 25-26 फरवरी को आरएएस (मुख्य)-2021 होनी है। इसके बाद दिसंबर तक लगातार परीक्षाएं कराई जानी हैं।
क्लॉक रूम व्यवस्था भी नहीं...
विभिन्न शहरों में परीक्षा देने वाले अधिकांश अभ्यर्थी मोबाइल, बैग और अन्य सामान लाते हैं। इन्हें रखने के लिए परिसर/केंद्रों में क्लॉक रूम नहीं बनाए जाते हैं। ना आयोग ना परीक्षा केंद्रों की तरफ से ऐसी पहल की जाती है।
इसीलिए भेजा था पत्र
आयोग की पिछले साल 13 से 15 सितंबर तक आयोजित सब इंस्पेक्टर परीक्षा में अलवर के परीक्षा केंद्र से वायरल हुए वीडियो में भरी हुई ओएमआर शीट दिखाई गई। उदयपुर और पाली में अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ मौर मोबाइल लेकर पहुंचने, बीकानेर में निजी स्कूल के प्रधानाचार्य,कोचिंग सेंटर संचालक और कई लोग पेपर वायरल और नकल कराते पकड़े गए। इसीलिए सीसीटीवी-बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर पत्र भेजा गया था।
इस साल यह परीक्षाएं
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021: 25-26 फरवरी
सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (ब्रॉड स्पेशलिटी)-2021: मार्च-अप्रेल
सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (सुपर स्पेशलिटी)-2021: मार्च-अप्रेल
सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021: मई
केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा (आयुर्वेद-भारतीय चिकित्सा)-2021: मई
सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021: जून
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021:जून
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग)-जुलाई
कनिष्ठ भू भौतिकविद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक भूजल विभाग-अगस्त
कृषिअधिकारी, कृषि अनुसंधान और सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग)-अगस्त
पुरालेखपाल, शोध अध्येयता, रसायनज्ञ (कला,साहित्य,संस्कृति विभाग)-सितंबर
सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग)-अक्टूबर
सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग)-नवम्बर
पुस्तकलयाध्यक्ष(आरपीएससी)-दिसबर
Published on:
09 Jan 2022 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
