
RAS Main: आपका शत्रु आपका सबसे बड़ा मित्र है समझाइए!
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से दो दिन से आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 समाप्त हो गई। परीक्षा में 22 हजार 999 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में परीक्षार्थियों से कई रोचक प्रश्न पूछे गए जिनकी चर्चा लगातार हो रही है।
आरएएस परीक्षा में पूछे प्रश्न
-ऑपरेशन एड्योरिंग क्या है?
-हावर्ड गार्डनर का बहुगुणीय बुद्धिमता के सिद्धांत को समझाइए।
-दक्षिण एशिया में भारत-चीन के संबंध पर अमरीकी मत क्या है समझाइए
-गवर्नर की अध्यादेश जारी करने की शक्तियों की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए
-न्याय में देरी अन्याय के समान है, निबंध लिखिए
-सर्वोच्च न्यायालय व संसद के बीच क्या विवाद है
-आपका शत्रु आपका सबसे बड़ा मित्र है समझाइए
-अन्ना राजे मल्होत्रा क्यों चर्चा में है
-ब्रेक्जिट के संबंध में भारत के यूएसए व ब्रिटेन से संबंध क्या हैं
-जलवायु परिवर्तन के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहल समझाइए
मूल अवधारणाओं पर आधारित था पेपर
आरएएस मुख्य परीक्षा का तीसरा और चौथा पेपर मूल अवधारणाओं पर आधारित थे। चौथा पेपर (हिंदी-अंग्रेजी) औसत से अच्छा था। दोनों में निबंध पर्यटन पर आया।
ललित मेवाड़ा, अभ्यर्थी
विशेषज्ञ कहिन
आरपीएससी ने पहली बार सभी पेपर में नवीन प्रवृत्ति और अभिनव पहल की है। पेपर विश्लेषणात्मक व समाचार पत्रों से अद्यतन रहने वाले हैं।
-ज्वाला प्रताप सिंह खंगारोत
यह रही संभागवार उपस्थिति
उदयपुर : प्रथम पेपर: उपस्थित-1421, अनुपस्थित-426 (76.94 प्रतिशत), द्वितीय पेपर- उपस्थित-1417, अनुपस्थित-430 (76.72 प्रतिशत)
फैक्ट फाइल
पेपर प्रथम में कुल पंजीकृत-22999, उपस्थित-17986, अनुपस्थित-5013 (78.20)
पेपर द्वितीय में कुल पंजीकृत-22,999, उपस्थित-17910, अनुपस्थित-5089 (78.61)
Published on:
27 Jun 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
