
अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा और नेशनल क्रॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते हैं। भाजपा नफरत को बढ़ावा देती है, हम अमन-खुशहाली पसंद हैं। दोनों की सोच बिल्कुल अलग है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।
डॉ. फारूक ने कहा कि भाजपा और नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के नजरिए में बहुत फर्क है। दोनों दलों का एक होना अथवा सियासी जुगलबंदी मुश्किल है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने पिछले दिनों जेड-मोड़ सुरंग टनल के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इसका आशय कुछ अलग नहीं निकाला जाना चाहिए।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सवाल पर डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे हमले और बढ़ेंगे। यह आमजन और विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान है। गुंडों-अवांछित तत्वों पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं सैफ अली खान के लिए दुआ करता हूं, अल्ला का शुक्र है उनकी जान बच गई…हमारे देश में ऐसी चीजें न हो।
डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बहुत जरूरी है। बर्फ से ही गर्मियों में पानी का संकट दूर होगा। राजौरी में बीमारी से हुई लोगों की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके वायरस की तलाश जारी है। निश्चित तौर पर सरकार इससे निपटने को तैयार है।
Updated on:
17 Jan 2025 08:12 pm
Published on:
17 Jan 2025 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
