31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजारों से स्टडेंट्स के मतलब की खबर, ले सकेंगे अपनी जेईई मेन्स-2018 की ओएमआर

इससे विद्यार्थियों को परीक्षा में अपनी परफॉरमेंस जांचने का अवसर मिल सकेगा।

2 min read
Google source verification
jee mains omr

jee mains omr sheet and and jee advanced 2018 news

रक्तिम तिवारी/अजमेर।

विद्यार्थी जेईई मेन्स-2018 की ओएमआर एवं गणना शीट की फोटो प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें परीक्षा के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा में अपनी परफॉरमेंस जांचने का अवसर मिल सकेगा।

सीबीएसई के तत्वावधान में इस पर वर्ष जेईई मेन्स की ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रेल तथा ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रेल को होगी। जेईई मेन्स परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण होने वाले 2.24 लाख अभ्यर्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे।

इसका परिणा अप्रेल अंत तक जारी होगा। बोर्ड विद्यार्थियों को जेईई मेन्स की ओएमआर और गणना शीट की फोटो कॉपी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरने होंगे। पिछले साल की तरह किसी स्कूल, निजी, व्यावसायिक, कोचिंग संस्थान, मीडिया को ओएमआर और गणना शीट मुहैया नहीं कराई जाएगी।

जेईई मेन्स की रैंकिंग में नहीं जुड़ेंगे बारहवीं के अंक

इस बार जेईई मेन्स-2018 की रैंकिंग में बारहवीं के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना के अनुसार विद्यार्थियों को आईआईटी और अन्य समकक्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा पास करने के अलावा बारहवीं में 75 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे।

बोर्ड के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस वर्ष होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा की रैंकिंग के साथ बारहवीं के अंक नहीं जोडऩे का फैसला किया है। वर्ष 2017 तक बारहवीं के अंक जोड़े जाते थे।

बोर्ड नहीं करेगा नंबर वेरीफाई

लिहाजा बोर्ड ऐसे विद्यार्थियों की बारहवीं की अंकतालिका के रोल नंबर वेरीफाई नहीं करेगा। विद्यार्थियों को एनआईटी, आईआईटी अथवा अन्य संस्थानों में काउंसलिंग के दौरान बारहवीं की अंकतालिका प्रस्तुत करनी होगी। इसमें 75 प्रतिशत अंक संबंधित नियम पूरा करना होगा। नियम पूरा नहीं करने पर स्टूडेंट्स को नुकसान होगा।

कई राज्यों ने अपनाई परीक्षा
मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, नागालैंड, ओडिशा आर अन्य राज्यों ने इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स को अपनाया है। राजस्थान भी 2016 में जेईई मेन्स को अपना चुका है। इन सभी राज्यों के सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई मेन्स में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संशोधित नियमों और वरीयतानुसार प्रवेश दिए जाएंगे।