
jee main 2020
अजमेर.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national testing agency) के तत्वावधान में अगले साल 6 से 11 जनवरी तक जेईई मेन (jee main 2020) (प्रथम चरण) कराई जाएगी। विद्यार्थियों ने शुक्रवार को जेईई मेन परीक्षा के लिए फीस जमा (fees deposit) कराई। अंतिम तिथि होने से विद्यार्थियों की व्यस्तता (busy) ज्यादा रही। अब विद्यार्थियों को 14 से 20 अक्टूबर तक तक फार्म की त्रुटियां (corrections) सुधारने का अवसर मिलेगा।
सीटेट के प्रवेश पत्र नवंबर में
सीबीएसई की दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा (CTET exam ) के ऑनलाइन फार्म (online form) और त्रुटियां (correction option) सुधारने का काम पूरा हो चुका है। अब बोर्ड (cbse) कोई अवसर नहीं देगा। अभ्यर्थियों की सूचना को अंतिम मानते हुए बोर्ड फार्म (aspirants form) की जांच करेगा। नवंबर में प्रवेश पत्र (admission letter) अपलोड किए जाएंगे।
होगा परिसंवाद कार्यक्रम
अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca) और साहित्य अकादमी (sahitya academy) नई दिल्ली के तत्वावधान में शनिवार को परिसंवाद कार्यक्रम होगा। प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल (dr. m.l.agrawal) ने बताया कि राजस्थानी निबंध (rajasthani essay) में सांस्कृतिक चेतना विषय पर परिसंवाद (discussion) कार्यक्रम होगा।
सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह (inaugration) होगा। मुख्य अतिथि (chief guest) डॉ. सी. पी. देवल होंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन श्रीलाल मोहता देंगे। मुख्य वक्ता (key note speaker) मधु आचार्य होंगे। इसके बाद होने वाले सत्रों की अध्यक्षता (presendtial) सोहनदान चारण, डॉ. लक्ष्मीकांत व्यास करेंगे। इस दौरान कैलाशनदान चारण, शंकर आचार्य, कृष्णकुमार आशू, विमला महरिया और अन्य विचार व्यक्त करेंगे।
Published on:
11 Oct 2019 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
