20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेन्स-आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थी भर सकेंगे 11 मार्च से फार्म

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
आखिर क्यों आज से छात्रों का बढ़ जाएगा टेंशन

student

अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए जेईई मेन्स के फार्म भरने का काम लगभग पूरा हो गया है। तकनीकी संस्थानों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू होगा। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में प्रथम चरण की परीक्षा 8 से 12 जनवरी तक कराई गई थी। इसका परिणाम घोषित हो चुका है। अब एजेंसी द्वितीय चरण की परीक्षा कराएगी। इसके ऑनलाइन फार्म और नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड से फीस जमा हो चुकी है। परीक्षा 6 से 20 अप्रेल के बीच कराई जाएगी। परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल तक जारी किया जाएगा।

आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र के आवेदन 11 से
तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस)के विद्यार्थियों के लिए आरक्षण लागू होगा। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों से ऑनलाइन फार्म भरवाने का फैसला किया। इस संवर्ग के विद्यार्थी 11 से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।