2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलीपैड पर बंदर की उछल-कूद बनी परेशानी

कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Apr 01, 2023

हेलीपैड पर बंदर की उछल-कूद बनी परेशानी

हेलीपैड पर बंदर की उछल-कूद बनी परेशानी

अजमेर. पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के पहुंचते ही यहां एक बंदर की उछल कूद प्रशासन के लिए मुसीबत बन गई। बंदर पेड़-पोधों पर कूदते-फांदते हुए सीएम गहलोत के सेफ हाउस तक पहुंच गया। उसे रोकने के लिए एसपी चूनाराम जाट समेत यहां खड़े पुलिस अधिकारी व जवान जुट गए। नीम के पेड़ पर उछल कूद करता हुआ बंदर अचानक सेफ हाउस की चालनी (कपड़े) के नीचे से दाखिल हो गया। गनीमत रही कि वह अन्दर दाखिल होने के साथ वापस लौट आया। इसके बाद उसे पुलिस के कमांडो दूर भगाते रहे। सीएम की वापसी में भी हेलीपैड पर बंदर सेफ हाउस की छत पर बैठा रहा। खास बात यह रही कि निगम के कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद पुलिस लाइन मैदान में बंदर और स्वान दौड़ते रहे।

पारीक की पीठ पर रखा हाथ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अजमेर आगमन पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, केकड़ी विधायक रघु शर्मा, मसूदा विधायक राकेश पारीक ने अगवानी की। गहलोत ने अगवानी के लिए आए मसूदा विधायक राकेश पारीक की आत्मीयता से पीठ थपथपाई। प्रशासन की ओर से संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, आईजी अजमेर रेंज रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर अंशदीप व एसपी चूनाराम जाट ने स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जसराज जयपाल, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन, फखरे मोइन, सौरभ बजाड़ समेत अन्य मौजूद थे।

सेफ हाउस हुआ पानी-पानी

बारिश के बाद पुलिस लाइन मैदान में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से हेलीपैड पर बनाए सेफ हाउस में पानी भर गया। प्रशासन गहलोत को सभास्थल से पुलिस गेस्ट हाउस ले गया। बारिश में गीले हुए कपड़े बदलने के बाद गहलोत प्रदेशप्रभारी सुखजिन्दरसिंह रंधावा के साथ हेलीपैड पर लौटे। किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी समेत कांग्रेसी नेताओं से मिलने के बाद तेजी से चॉपर की तरफ पैदल चल दिए।

बस में 30 कौनी, 5-5 कार्यकर्ता

सीएम गहलोत को विदा करने आए किशनगढ़ के पूर्व विधायक सिनोदिया, डेयरी अध्यक्ष चौधरी के बीच भीड़ जुटाने को लेकर बातचीत हो गई। दोनों अपने-अपने दांव करते नजर आए। डेयरी अध्यक्ष ने सबसे ज्यादा भीड़ का दावा किया तो सिनोदिया ने डेयरी की ओर से भेजी गई बसों में महज 5-5 लोग आने की बात कही। बातचीत में सिनोदिया ने रामचन्द्र चौधरी से किशनगढ़ से टिकट मांगने के लिए कह दिया।