26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीर्थनगरी में फिर मिले घातक नशीले केटामाइन इंजेक्शन

नशे में होता है इस्तेमाल : हर्बल गार्डन के पास मिली 157 खाली शीशियां  

less than 1 minute read
Google source verification
तीर्थनगरी में फिर मिले केटामाइन इंजेक्शन

पुष्कर में कपिलकंंड के पास सोमवार को मिली केटामाइन इंजेक्शन की खाली शीशियां।

पुष्कर (अजमेर). तीर्थनगरी में नशीले पदार्थों का का काला कारोबार पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। यहां हर्बल गार्डन के पास जंगल में सोमवार को चौथी बार नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले केटामाइन इंजेक्शन की 157 खाली शीशियां लावारिस हालत में पड़ी मिली। इनमें 103 छोटी तथा 54 बड़ी शीशियां हैं। केटामाइन का उपयोग ऑपरेशन के समय मरीज को बेहोश करने के लिए निश्चेतक (एनेस्थीसिया) के तौर पर किया जाता है। अक्सर केटामाइन का प्रयोग विदेशी पर्यटक नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने शीशियां जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : पुष्कर में अब विदेशी कर रहे निश्चेतक का नशे के रूप में इस्तेमालhttps://www.patrika.com/ajmer-news/foreign-tourists-are-now-using-anesthesia-in-drugs-5460357/

घातक नशीले पदार्थ केटामाइन समेत दो गिरफ्तारhttps://www.patrika.com/ajmer-news/two-arrested-including-lethal-drug-ketamine-injection-5598482/

तीर्थनगरी में फिर मिली घातक नशीले पदार्थ केटामाइन इंजेक्शन की खेपhttps://www.patrika.com/ajmer-news/large-batch-of-lethal-drug-ketamine-injection-found-again-in-pushkar-5635685/

चौथी बार पकड़ी खेप
तीर्थनगरी में अवैध रूप से ऊंचे दामों पर घातक नशीले केटामाइन इंजेक्शन की तस्करी का लगातार भंडाफोड़ होता जा रहा है।लेकिन ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इससे पहले दिसम्बर माह में दो बार कपिलकुंड के पास बड़ी संख्या में केटामाइन के इंजेक्शन पकड़े जा चुके हैं। गत जनवरी माह पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर केटामाइन की शीशियों समेत दो जनों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन बड़े तस्कर अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

इनका कहना है

अजमेर रोड पर कपिलकुंड के पास केटामाइन इंजेक्शन की खाली शीशियां मिली हैं। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।

- राजेश मीणा, प्रभारी पुष्कर थाना