श्रीनगर .ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान (Panchayat election) को लेकर मतदाताओं में ठंड का असर होते हुए भी भरपूर जोश दिख रहा है और महिलाओं में भी खास उत्साह दिख रहा है। श्रीनगर में सुबह 10 बजे तक कुल वोटिंग हुई 20 प्रतिशत हुई। श्रीनगर के बूथ संख्या 74,75,76 ओर 77 पर मतदाताओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। मतदाताओं में सुबह से जोश व उत्साह है। श्रीनगर के समीप टांटिया निवासी 100 वर्षीय पूरी रावत अपने पुत्र के साथ अपना वोट देने जाती हुई।
Read more: विधानसभा में उठा निगम आयुक्त के बंगले में स्वीमिंग पूल का मामला
यह भी पढ़ें : श्रीनगर में त्रिकोणीय मुकाबला
श्रीनगर. ग्राम पंचायत श्रीनगर में सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार रामकरण यादव, दिलीप राठी औेर राजेन्द्र सिंह यादव मैदान में हैं। ग्र्राम पंंचायत श्रीनगर के कुल 17 वार्ड में कुल 6,753 मतदाता हैं। दूसरी ओर पंचायत समिति श्रीनगर की 18 ग्राम पंचायतों में बुधवार को सरपंच और वार्डपंचों के चुनाव होंगे। इसे लेकर मंगलवार को तैयारियां पूरी कर ली गई। श्रीनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर में पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्र पर पहुंच गई।
Read more: बोले कलक्टर शर्मा – राष्ट्रीय बालिका दिवस में अपनी भूमिका अदा करें अधिकारी
ग्राम विकास अधिकारी दीपक तिवारी ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। केकड़ी डीएसपी जयनारायण मीणा, नसीराबाद सीओ बृजमोहन असवाल, रामगंज थाने से पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम चौधरी, श्रीनगर थानाप्रभारी अमरसिंह भाटी व जवाजा थानाप्रभारी कंवरपाल सिंह शेखावत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।आरओ सुरेश कुमार गढ़वाल ने बताया कि श्रीनगर केन्द्र पर 36 कार्मिकों की टीम आई है। सुरक्षा लिहाज से 35 पुलिस बल के सशस्त्र जवान तैनात हैं।
Read more: Smart City: ज्ञापन के लिए कलक्टर साब को बाहर बुलाने पर अड़े तो कुछ गेट पर चढ़े