24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushkar Fair 2019 : अव्यवस्थाओं पर गुस्साई मेला प्रभारी मैडम ने अधिकारियों की जमकर ली क्लास

Pushkar Fair 2019: अव्यवस्थाओं पर उखड़ीं मेला प्रभारी जिले के चिकित्सा, नगरपालिका, पुलिस अधिकरियों की ली क्लास

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Nov 07, 2019

Pushkar Mela 2019 : पुष्कर के धोरों में बढऩे लगी है रौनक

Pushkar Mela 2019 : पुष्कर के धोरों में बढऩे लगी है रौनक

पुष्कर. पुष्कर मेले (pushkar fair 2019)में व्यवस्थाएं करने के नाम पर लीपापोती करने पर मेला प्रभारी व अजमेर उपखंड अर्तिका शुक्ला ने मेला (pushkar mela) मजिस्ट्रेट केम्प में दो घंटे तक जिले के तमाम सरकारी महकमों के अधिकारियों की जमकर क्लास ली तथा काम करने के मेनर्स सीखने की सलाह दी।

Read More : One-way traffic to Pushkar : आप भी जा रहे हैं एकादशी स्नान करने पुष्कर, तो पहले पढ़ लें ये पूरी खबर

बैठक लेने के दौरान मेला मजिस्ट्रेट देविका तोमर व प्रशिक्षु आईएएस नित्या के प्रवेश करने पर अधिकारी कुर्सियों पर बैठे रहे। इस पर अधिकारी शुक्ला जबरदस्त नाराज हुईं। उन्होंने कहा कि अधिकारी के आने पर कुर्सियों ने उठकर सम्मान देने की आदत डालो। इतना कहते ही सभी अधिकारी खड़े हो गए।

Read More : Pushkar Fair 2019: ये है पुष्कर की खूबसूरती, यूं दिखता है पौराणिक कालीन सरोवर

सफाई, चिकित्सा पर लताड़

बैठक में चर्चा के दौरान मेला प्रभारी के रूप मे अर्तिका शुक्ला ने सबसे पहले नगरपालिका के ईओ अभिषेक गहलोत को सफाई के नाम पर लीपापोती नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मामूली सफाई करने से काम नहीं चलेगा। इसी तरह से मेले में खाद्य सामग्री के नमूने की जांच रिपोर्ट, पुलिस की ओर से मेले में लगाए गए पुलिसकर्मियों की सूची मेला मजिस्ट्रेट को नहीं देने पर गहरी नाराजगी जताई तथा उपस्थित सीएमएचओ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इस बारे में तुरन्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Watch More : pushkar fair : पुष्कर के रेतीले धोरों में देसी विदेशी पावणों के बीच हुआ कबड्डी मुकाबला -देखें वीडियो

ठीक से निभाएं जिम्मेदारी

बैठक में पूरे पुष्कर मेले मे एक ही सार्वजनिक उद्बोधन तंत्र (अनाउंसमेंट सिस्टम) होने पर अधिकारी शुक्ला बुरी तरह से उखड़ गईं। करीब दो घंटे तक जमकर क्लास लेने के दौरान अधिकारियों की हवाइयां उड़ गई। शुक्ला ने साफ कहा कि लापरवाही सामने आने पर जांच की जाएगी। सभी विभागों को बैठक में दी गई जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की सख्त हिदायत दी गई।

Watch More : देखिए घोड़ी का घूमर नृत्य और भांगड़ा डांस

हरकत में आए अधिकारी

शुक्ला की नाराजगी के बाद प्रशासन हरकत में आया। मेला मजिस्ट्रेट देविका तोमर ने कहा कि पुरोहित संघ व नगरपालिका के सार्वजनिक उद्बोधन माइक का उपयोग करके पटवारी बैठाए जाएंगे। चिकित्सा विभाग स्तर पर 60 दुकानें चैक की गई। खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए गए। वहीं 16 अवैध सिलेण्डर जब्त किए गए। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मेला क्षेत्र , बाजार में चार पहियों के ठेले हटाने सहित अन्य कार्रवाई की गई है।

Watch More : Pushkar Fair 2019 : पुष्कर के रेतीले धोरों में ही दिखते हैं ऐसे शृंगारित ऊंट.......

इनका कहना है

मेले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, सार्वजनिक उद्बोधन तंत्र बढ़ाने, यातायात, खाद्य सामग्रियों के नमूने लेने तथा रोजाना रिपोर्ट मेला मजिस्ट्रेट को देने के निर्देश दिए गए है ताकि मेलार्थियो को सहूलियत मिल सके।
- अर्तिका शुक्ला, मेला अधिकारी पुष्कर

Read More : pushkar fair 2019 : धोरों में ज़मने लगी पुष्कर मेले की रंगत - देखें तस्वीरें


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग