3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार के दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, अधेड़ की मौत

- सदर थाना क्षेत्र के गांव बंडपुरा का मामला, -आरोपियों को पकडऩे के प्रयास शुरू जिले के सदर थाना इलाके के जाटोली गांव बंडपुरा चौराहे पर दो पक्षों में राशन को लेकर डीलर की दुकान पर झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से जमकर हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान गुरूवार रात एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 11, 2020

- सदर थाना क्षेत्र के गांव बंडपुरा का मामला

-आरोपियों को पकडऩे के प्रयास शुरू
धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के जाटोली गांव बंडपुरा चौराहे पर दो पक्षों में राशन को लेकर डीलर की दुकान पर झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से जमकर हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान गुरूवार रात एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव बंडपुरा में एक ही परिवार के चंदन सिंह व रामरूप में राशन कार्ड लॉक हो जाने को लेकर कहासुनी हो गई दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे एवं पत्थरों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के छह-सात लोग घायल हो गए। लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया। राशन डीलर राम रूप एवं चंदन सिंह की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं।

इस दौरान गुरूवार रात रामरूप पक्ष के 58 वर्षीय अधेड़ उत्तम सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर आरोपी पक्ष के लोग घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजन की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। वारदात में पीडि़त पक्ष में आरोपी पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक आशुतोष ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।