अजमेर. लॉ कॉलेज (law college )में प्रथम वर्ष (first yeal LLB) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म (online form) भरने शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 9 नवंबर तक कॉलेज में फार्म भरकर हार्ड कॉपी और दस्तावेज जमा करा सकेंगे।
Read More : RPSC: अगले वर्ष की भर्तियों का कलैंडर, आयोग के लिए होगी चुनौती
बार कौंसिल ऑफ इंडिया (Bar council of india) का पत्र मिलने के बाद कॉलेज ने शनिवार से प्रथम वर्ष की 240 सीट पर प्रवेश शुरू कर दिए हैं। पहले दिन विद्यार्थियों ने निदेशालय (college education directorate) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म (online form) भरे और प्रिंट निकाले।
Read More: अगले वर्ष की भर्तियों का कलैंडर, आयोग के लिए होगी चुनौती
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी प्रथम वर्ष के फार्म भरकर 9 नवंबर तक जमा (deposit form)करा सकेंगे। उन्हें दसवीं से स्नातक स्तर तक के मूल शैक्षिक दस्तावेज (academic documents), प्रमाण पत्र (certificate) और फोटो कॉपी साथ लानी होगी। इससे दस्तावेजों की जांच तत्काल हो सकेगी। विद्यार्थी निदेशालय की वेबसाइट (web portal) पर ऑनलाइन फार्म भरकर उसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करा सकेंगे।
Read More : RPSC ने प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा की घोषित की तिथि, जानें पूरा परीक्षा का कार्यक्रम
बीसीआई से मिला पत्र
बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने प्रदेश के दस कॉलेज (10 law colleges) में प्रथम वर्ष के प्रवेश शुरू करने को कहा है। इनमें अजमेर, बीकानेर, कोटा, अलवर सीकर, भरतपुर, पाली, चूरू, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा शामिल हैं। कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने 15 नवंबर तक ऑनलाइन प्रवेश फार्म (online forms)भरवाकर कक्षाएं शुरू करने को कहा है।
READ MORE………..
सीएमओ-राजभवन के बीच ‘सदस्यों’ की फाइल
राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्यों के चार पद खाली हैं। इनकी नियुक्ति की फाइल सीएमओ और राजभवन के बीच घूम रही है। सरकार सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के तहत ही नए सदस्य नियुक्त करेगी।
वर्ष 1949 में राजस्थान लोक सेवा आयोग सेवा का गठन किया गया था। यहां शुरुआत में अध्यक्ष सहित पांच सदस्य होते थे। कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल (2013) में दो सदस्यों की संख्या बढ़ा दी। इससे आयोग सात सदस्यीय हो गया है।
Read More : Education: बोले राज्यपाल मिश्र…अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती जरूरी