7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

law colleges: ऑनलाइन फार्म प्रणाली से दूर हैं लॉ कॉलेज

यह हाल तब है, जबकि प्रदेश के सभी कॉलेज में ऑनलाइन फार्म भरने और ई-मित्र पर फीस जमा कराने की शुरुआत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
Applications will be made free in MP online kiosks

Applications will be made free in MP online kiosks

रक्तिम तिवारी/अजमेर

उच्च शिक्ष विभाग ने डिजिटल (digital) और ऑनलाइन (online) आवेदन प्रक्रिया को ‘मजाक ’ बना रखा है। प्रदेश के 15 लॉ कॉलेज इसकी मिसाल हैं। हाईटेक दौर में भी कॉलेज हार्ड कॉपी और बैंक ड्राफ्ट से फीस जमा करा रहे हैं।

प्रदेश में वर्ष 2005-06 में 15 लॉ कॉलेज स्थापित हुए। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, नागौर, सिरोही, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और अन्य कॉलेज शामिल हैं। शुरुआत से लॉ कॉलेज (law college) की स्थिति खराब है। पूरे राज्य में करीब 120 विधि शिक्षक कार्यरत हैं। प्रवेश प्रक्रिया (admission) में तो यह जबरदस्त पिछड़े हुए हैं।

read more: भाई-बहिन को पानी में धक्का दे दिया,इसलिए डूबने से हुई थी मौत

नहीं भर सकते ऑनलाइन फार्म
राज्य के लॉ कॉलेज ऑनलाइन प्रणाली से अब तक दूर हैं। विद्यार्थी कॉलेज शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से सिर्फ प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करते हैं। इसके बाद भरा हुआ फॉर्म (form) और उसकी हार्ड कॉपी (hard copy) कॉलेज में जमा करानी पड़ती है। फीस भी डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा होती है। इसकी एवज में विद्यार्थियों को बैंक (bank)में सरचार्ज भी देना पड़ता है। यह हाल तब है, जबकि प्रदेश के सभी कॉलेज में ऑनलाइन फार्म भरने और ई-मित्र (e-mitra) पर फीस जमा कराने की शुरुआत हो चुकी है।

यह होती है ऑनलाइन प्रक्रिया
कागजों से छुटकारा पाने के लिएऑनलाइन अथवा डिजिटल प्रक्रिया अपनाई गई है। इसमें वेबसाइट पर परीक्षा, प्रवेश फार्म अथवा सामान्य कामकाज कम्प्यूटरीकृत (copmuterized) होते हैं। विद्यार्थी अथवा आमजन संबंधित वेबसाइट (website) पर सीधे फार्म भरते हैं। उनकी सूचनाएं सीधे सर्वर पर दर्ज होती रहती हैं। फीस प्रक्रिया के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड से स्क्रेच प्रक्रिया अथवा बैंक चालान का इस्तेमाल होता है। इसमें हार्ड कॉपी निकालने और जमा कराने जैसी दिक्कतें नहीं होती।

read more: cbse: रीवेल्यूएशन और जंची हुई कॉपी के लिए भरे फार्म

तीन साल की सम्बद्धता पर नहीं फैसला
बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने सभी विश्वविद्यालयों को लॉ कॉलेज को तीन साल की एकमुश्त सम्बद्धता (affilliation) देने को कहा है। यह मामला विश्वविद्यालयेां और सरकार के बीच अटका हुआ है। विश्वविद्यालय अपनी छोडऩे को तैयार नहीं है। हालांकि महर्षि दयानंद सरस्वती और कुछ विश्वविद्यालयों ने सरकार को पत्र भेजा है। आठ महीने से प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

read more: पाकिस्तान की बौखलाहट पर अजमेर दरगाह दीवान का बड़ा बयान, बोले - 'पाक न दे गीदड़ धमकी'


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग