अजमेर/ब्यावर. नगर परिषद (municipal corporation) के चुनाव के लिए मतदान धीरे-धीरे बढ़ रह है। करीब 1 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लोग मतदान (voting) के लिए बूथों पर खड़े हैं। वोट देने के बाद लोगों की खुशियां देखते बन रही हैं। लोग अंगुली पर लगी नीली स्याही (blue ink) का निशान बताकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी बताने में जुटे हैं। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं-पुरुष मतदान (poll) करने में जुटे हैं।
Read More: Ajmer Dargah News : रंगून में बहादूर शाह जफर के मजार पर पेश होगी बंधेज की चादर…वीडियो में देखें चादर
नगरपरिषद के पार्षद चुनाव (local body election) के लिए मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। यह मतदान शाम पांच बजे तक होगा। एक लाख छह हजार छह सौ चालीस कुल मतदाता है। पार्षद के साठ पदों के लिए दौ सौ अठइस प्रत्याशी (candidates) चुनाव मैदान में है। इनमें 59 भाजपा, 59 कांग्रेसए पांच बसपा व एक सौ पांच निर्दलीय है।
Read More: Local body Election: लोग कर रहे मतदान, चुनेंगे अपने शहर की सरकार
वार्ड संख्या तरेपन से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन अमानत राशि जमा नहीं कराने के कारण निरस्त हुआ। जबकि वार्ड सत्तावन से भाजपा उम्मीदवार की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
Read More: RPSC: फिर उठी ये मांग, तीसरी बार मंडराया भर्ती परीक्षा पर संकट
निर्वाचन विभाग (election dept)की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 नवम्बर को सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में होने वाली मतगणना में होगा। इसके बाद सभापति पद (chairman) के लिए लोकसूचना (information) 20 नवम्बर को जारी होगी। 21 नवम्बर तक नामांकन दाखिल होंगे।
Read More: बिजयनगर स्थापना शताब्दी समारोह : दुल्हन की तरह सजा शहर
22 नवम्बर को नामंाकन पत्रों (nomination papers) की जांच होगी। तेईस को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 26 नवम्बर को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी। उप सभापति (deputy chairman) पद के लिए मतदान 27 नवम्बर को होगा।