
Construction of toilets
अजमेर.जिले में शौचालय toilets से वंचित 25 हजार thousand परिवारों के शौचालय का निर्माण construction अटक गया है। इन शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन sbm (ग्रामीण) के तहत होना था। इसके बाद निर्माणकर्ता परिवार को प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रूपए का भुगतान किया जाना था। लेकिन कोराना वायरस महामारी corona के कारण चल रहे लॉक डाउन Lock downके कारण पूरी व्यवस्था ठप हो गई है। इन शौचालयों का निर्माण 15 मार्च तक होना था लेकिन अब शौचालयों का निर्माण रूक गया है। ब्लॉक अराई में 4972,भिनाय में 5277,जवाजा में 9512,केकड़ी में 6460,किशनगढ़ 5938,मसूदा में 7675, पींसागन में 10729, सरवाड़ में 4548 तथा श्रीनगर ब्लॉक में 9385 शौचालय का निर्माण किया जाना था। जिला परिषद को भी यह प्रमाण पत्र देना था कि जिले में कोई परिवार शौचालय निर्माण/ आवेदन से वंचित नहीं है।
इसलिए पड़ी जरूरत
जिले में शौचालय निर्माण के लिए वर्ष 2012 में बेस लाइन सर्वे करवाया गया था। इस दौरान 2 लाख 84 हजार 397 परिवार चिन्हित किए गए। इनमें 2 लाख 57 हजार शौचालयों का निर्माण किया गया। सर्वे में कई परिवारों का दोहरा नाम जुड़ गया तो कई फर्जी नाम भी शामिल हो गए थे उन्हें सर्वे से हटा दिया गया। करीब 8 साल में कई नए परिवार बन गए जिन्हें शौचालय की आवश्यता है। जिला परिषद के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं के तहत जिले में 2 लाख 62 हजार 522 शौचालय बनाए गए हैं। इसके बावजूद 67 हजार परिवार शौचालय की सुविधा से वंचित रह गए थे। इन परिवारों के लिए नए सिरे से नाम जोडऩे के साथ ही शौचालय का निर्माण शुरु किया गया था। अब तक 42 हजार शौचायल बनाए गए जबकि 25 हजार शोचालयों का निर्माण अटक गया।
2.62 लाख शौचालयों का हुआ निर्माण
जिले के 9 ब्लॉक में अब तक 2 लाख 62 हजार 522 शौचालय बनाए गए हैं। अराई में 9568,भिनाय में 22469, जवाजा में 42104, केकड़ी में 33125,किशनगढ़ 30359,मसूदा में 29432,पींसागन में 39011, सरवाड़ में 20605 तथा श्रीनगर ब्लॉक में 35459 शौचालय का निर्माण हुआ है।
इनका कहना है
विभाग से शौचालय निर्माण के निर्देश मिले हैं। 30 जून तक शौचालय निर्माण करवाया जा सकता है।
गजेन्द्र सिंह राठौड़,सीईओ जिला परिषद अजमेर
Published on:
18 Apr 2020 06:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
