
#LOCKDOWN: ये कैसा लॉक डाउन. .. ..सब्जी मंडी में लोगो ने लापरवाही की हदें की पार- देखें वीडियो
अजमेर/मदनगंज-किशनगढ़. कोरोना वायरस (corona virus) से जंग लडऩे के लिए पूरा देश एकजुट है लोग हिफाजत से रहें इसके लिए कोरोना वायरस के आतंक के चलते सरकार ने भी लॉक डाउन को और आगे बढ़ा दिया है। जहां कोरोना वायरस के खौफ से लोग चिन्तित हैं और अपने अपने घरों में बैठै हुए हैं वहीं जयपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में शनिवार को सब्जियां खरीदने वालों की भीड़ देख कर लगा मानो ना तो इन्हें लॉक डाउन की चिंता है ना ही सोशल डिस्टेंस की परवाह।
देशभर में लॉकडाउन अवधि में किसी प्रकार से जरुरी खाद वस्तुओं को बंद नहीं किए जाने के निर्णय के बाद भी लोग बेवजह खरीदारी करने में जुटे हुए है। जयपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में शनिवार को सब्जियां खरीदने वालों की खासी भीड़ नजर आई। ऐसे में सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग की एडवायजरी की अनुपालना नहीं की जा रही है। ऐसे में यह भीड़ लोगों की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है और कोरोन वायरस के संक्रमण के चक्र को भी आघात लग सकता है।
सब्जी मंडी में सुबह सब्जियां विक्रेता भी खासी संख्या में पहुंचे और इससे ज्यादा खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मंडी परिसर में आम दिनों से भी ज्यादा शनिवार को भीड़ नजर आई। यहां किसानों, व्यापारियों, सब्जी विके्रताओं और ग्राहकों किसी ने भी डेढ़ से दो मीटर की दूरी, सोशल डिस्टेंसिंग की बातों का ध्यान नहीं रखा। सब्जी बेचने और सब्जी खरीदने की होड़ में सबने लापरवाही बरती। कोरोना वायरस महामारी के दिनोदिन बढ़ते खतरे के बावजूद सब्जी खरीदने की मारामारी रही और लोगों ने जान का जोखिम उठाया। वहीं मंडी प्रबंधन ने भी यहां खरीदारों के लिए कोई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए व्यवस्था भी नहीं की गई।
Published on:
29 Mar 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
