1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : सोशल मीडिया पर लिखा ‘मिस यू इण्डियन आर्मी’ और 23 साल के युवा ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी

Ajmer News : जनाना रोड स्थित निजी डिफेन्स एकेडमी में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहा युवक सोमवार रात हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। उसने घटना से तेइस घंटे पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘मिस यू इण्डियन आर्मी’ की पोस्ट साझा की।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Kirti Verma

Feb 28, 2024

agniveer_.jpg

Ajmer News : जनाना रोड स्थित निजी डिफेन्स एकेडमी में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहा युवक सोमवार रात हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। उसने घटना से तेइस घंटे पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘मिस यू इण्डियन आर्मी’ की पोस्ट साझा की। मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में मृत्यु का प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

हैडकांस्टेबल सुमेरसिंह ने बताया कि नागौर पादूकलां के खारोलवास निवासी दिनेश खारोल(18) पुत्र हरिसिंह जनाना अस्पताल रोड स्थित उड़ान डिफेन्स एकेडमी में रहकर अग्निवीर की तैयारी कर रहा था। सोमवार देर शाम को हॉस्टल से दिनेश द्वारा कमरा अंदर से बंद करने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस हॉस्टल पहुंची। दरवाजा तोड़ने पर दिनेश कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव देर रात मोर्चरी में रखवा दिया। इत्तला पर मंगलवार सुबह उसके परिजन अजमेर पहुंचे। पुलिस ने संदिग्ध हालात में मृत्यु का मालमा दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत का मुख्यमंत्री आवास घेराव का एलान, इन मांगों को लेकर जताएंगे आक्रोश

शाम तक मैदान में था दिनेश
मृतक के ताऊ रतनलाल के मुताबिक दिनेश सोमवार शाम तक अपने हॉस्टल के साथियों के साथ मैदान में था। उसने शाम को ट्रेक पर दौड़ लगाई लेकिन वह खाना-खाने के लिए नहीं आया। साथी खाना-खाने के बाद पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था। काफी देर तक जवाब नहीं देने पर हॉस्टल संचालक पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोडा तो फंदे पर लटका मिला।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : पशु-पक्षियों की तड़प देख पसीजा मुकेश का दिल और खर्च कर दिए 20 लाख रुपए, जानिए क्यों