
Tonk News : किसान महापंचायत की ओर से बीसलपुर के विस्थापित परिवारों को आवास आवंटन की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आगामी 11 मार्च को किसान महापंचायत की ओर से मांगों को लेकर ट्रैक्टरों से मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
प्रभारी भरत राज ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से बीसलपुर ग्राम के विस्थापित आवास से वंचित है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर आन्दोलन की जानकारी दी थी जिसके बाद देवली तहसीलदार से विस्थापितों का सर्वे करवाया गया। सिर्फ 90 परिवारों का सर्वे किया गया है। जबकि वर्कशॉप कॉलोनी में 93 परिवार समेत 131 परिवारों को सर्वे में नहीं जोड़ा गया। जबकि कलेक्ट्री में किसान महापंचायत पदाधिकारी के साथ बैठक में सभी को जगह उपलब्ध कराने की बात की सहमति हुई थी। उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन ने आधा अधूरा कार्य किया तो 11 मार्च को किसान महापंचायत मुख्यमंत्री आवास का घेराव ट्रैक्टरों के साथ करेगी।
बीसलपुर गांव के राजेश पटेल और हंसराज सेन ने बताया कि प्रशासन मछली कांटा की तरफ के परिवारों का ही कागज ले रहे हैं और अन्य परिवारों को वंचित कर रहे है। उन्होंने सभी को आवास आवंटन की मांग की है। ज्ञापन देने में वालों में दुर्गा लाल, मनोज सैनी ,रामकिशन, द्वारका प्रसाद,हंसराज सेन, जगदीश कुमार, रामपाल, देवेंद्र, धर्मराज, सत्यनारायण नायक, मुकेश कुमार मीणा आदि लोग शामिल रहे।
Published on:
28 Feb 2024 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
