
इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी, देखे वीडियो
अजमेर. रकम दोगुनी करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले में सदर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार नया बाजार निवासी सुभाषचन्द शर्मा ने बताया कि 7 साल पहले जयपुर रोड पर एक प्राइवेट कम्पनी में निवेश किया। कम्पनी के एजेन्ट ने उसको रकम को दोगुनी करने का झांसा दिया।
शर्मा ने जमीन बेचकर 50 हजार रुपए की एफडी करवा दी। एफडी पूरी होती उससे पहले ही कम्पनी का दिवाला निकल गया। उसने एजेन्ट से रकम लौटाने की बात कही लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। डेढ़ साल पहले शरीर के बड़ा हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया जिससे उसका स्टेशन पर चलने वाला ठेला बंद हो गया। परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया। आखिर पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
रिश्तेदार ने मिलवाया
सुभाषचन्द शर्मा की पत्नी नीलम ने बताया कि प्राइवेट कम्पनी में निवेश के लिए उसके जेठ का बेटा एजेन्ट को लेकर आया था। उसने घर में रखी रकम की एफडी करवाने का प्रस्ताव दिया। एजेन्ट और रिश्तेदार की बातों में आकर उन्होंने प्राइवेट कम्पनी में रकम निवेश कर दी। अब आर्थिक तंगी होने के बाद भी उन्हें उनकी रकम नहीं मिल पा रही है।
Published on:
15 Oct 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
