
अजमेर. फाइनेन्स कम्पनी की संचालिका को चाकू दिखाकर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि भीलवाड़ा निवासी आरोपी उसकी फाइनेन्स कम्पनी में मैनेजर था। आरोपित ने कम्पनी के दस्तावेज में हेरफेर व झूठी एन्ट्री दिखाकर 30 लाख रुपए का गबन कर लिया। आरोपी ने 29 दिसम्बर 2022 को उसे फर्म के कामकाज के लिए बुलाया। फिर अपने मित्र के सहयोग से उसे चाकू दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए अश्लील वीडियो बना ली। उसने धमकाया कि अब उससे रुपए मांगे या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद आरोपी रकम व फर्म के दस्तावेज लेकर फरार हो गया।
बिजनेस का दिया झांसा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसकी चचेरी बहन की मृत्यु के बाद रस्मों के दौरान सम्पर्क में आया। उसने उससे और उसके पति से पहचान बढ़ा ली। आरोपी ने उन्हें अच्छे मुनाफे का झांसा देते हुए फाइनेन्स कम्पनी खुलवा ली और सार-संभाल की जिम्मेदारी स्वयं ने ले ली। शुरू में 10 लाख रुपए का इंतजाम की बात कही। बाद में गत 3 जनवरी तक 30 लाख रुपए ले लिए। उसने दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर करवाए, जिसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है।
अश्लीलता करते हुए बनाया वीडियो
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 26 से 31 दिसम्बर तक उसके पति को जयपुर जाना पड़ा तो आरोपी ने घर की देखकर की जिम्मेदारी ले ली। वह और उसका दोस्त घर पर ही रहा। उसके पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर 29 दिसम्बर को घर पर फर्म के काम के बहाने बुलाया, जहां आरोपित और उसके दोस्त ने अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमकाते हुए वीडियो बना लिया।
Published on:
22 Jul 2023 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
