2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 18 से

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, इम्तियाज अनीस व प्रियंवदा सिंह आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 18 से

मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 18 से

मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव मंगलवार से शुरू होगा। समारोह में खेलकूद, हॉर्स-शो तथा श्रेष्ठ छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्राचार्य कंचन खांडके ने बताया कि मंगलवार सुबह 10.30 बजे स्कूल कैप्टन कर्मण्या नाथावत के परिजन वार्षिक प्रदर्शनी का शुभारंभ करंगे। दोपहर 3 बजे एल्यूमिनी एसोसिएशन की एजीएम होगी। शाम 6.30 बजे हिंदी नाटक समर्पण का मंचन होगा। छात्राओं द्वारा लिखित, निर्देशित नाटक में रानी दुर्गावती, अहिल्याबाई होल्कर, रानी वेलू नाचियार और कृष्णा कुमारी की वीरता, महिला सशक्तीकरण और अन्य प्रसंगों का मंचन होगा।

बुधवार सुबह 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं संग बधिर विद्यालय और मिशन गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थी भी प्रस्तुति देंगे। शाम को मेयो कॉलेज के सवाई मानसिंह पोलो ग्राउन्ड में हॉर्स राइडिंग शो होगा। मुख्य अतिथि ओलंपियन और मशहूर हॉर्स राइडर इम्तियाज अनीस होंगे। शाम को 7 बजे खेलकूद होंगे। मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे।

गुरुवार सुबह 10.10 बजे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि पूर्व छात्रा और नारी शक्ति सम्मान प्राप्तकर्ता प्रियंवदा सिंह होंगी। इसमें वर्ष पयन्त शैक्षिक, खेलकूद और सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

पढ़ें यह खबर भी: आरएएस भर्ती : बताएं आरक्षण और विभागवार पदों की स्थिति

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस-अधीनस्थ सेवा भर्ती 2022 के तहत आरक्षण और विभागवार स्थिति स्पष्ट करने को लेकर कार्मिक विभाग को पत्र भेजा है। विभाग से प्रत्युत्तर मिलने के बाद आयोग उसका परीक्षण करेगा। कार्मिक विभाग ने आरएएस 2022 भर्ती अभ्यर्थना आयोग को भेजी है। इसमें आरएएस, आरपीएस और अधीनस्थ सेवाओं के करीब 650 पद हैं। पदों की संख्या, आरक्षण-वर्गीकरण को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।