
mdsu admission process
अजमेर.महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मंगलवार से ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू हो गए। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवम्बर होगी।
प्रवेश के लिए फॉर्म
विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक स्तरीय बीएससी फूड एंड न्यूटिशन (30 सीट), बीएससी नेचरोपैथी एंड योगिक साइंस, योगा इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट, बीएससी ऑनर्स पर्यावरण विज्ञान, बीसीए और सर्टिफिकेट कोर्स इन बर्डिंग (20-20 सीट) शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फॉर्म भरे जा सकेंगे। यह जानकारी कुलसचिव गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी है।
पीजी कोर्स में प्रवेश कब?
विवि के कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान संकाय के पीजी कोर्स में प्रवेश शुरू नहीं हुए हैं। यूजी और पीजी अंतिम वर्ष परीक्षा चलने और परिणाम नहीं निकलने से दाखिलों की शुरुआत में विलंब तय है। नवम्बर-दिसंबर में ही पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हो सकते हैं।
व्याख्याता (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा) परीक्षा 11 से
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता (आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा) संवीक्षा परीक्षा-2021 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 11 से 13 नवम्बर तक अजमेर जिला मुख्यालय पर कराई जाएगी।
Published on:
19 Oct 2021 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
