
mdsu exam 2021
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अगस्त के दूसरे पखवाड़े अथवा सितंबर में कराई जाएंगी। दरअसल जुलाई में विवि सिर्फ परीक्षा फॉर्म भरवा सकेगा। प्रश्न पत्र निर्माण, केंद्रों तक कॉपियों पहुंचाने जैसे कार्य भी करने होंगे। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने तथा यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अगस्त के प्रथम सप्ताह तक कराने कहा है। जबकि द्वितीय वर्ष और पीजी प्रीवियस की परीक्षाएं 31 दिसंबर तक कराकर परिणाम जारी किए जाएंगे। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को भी इसी कलैंडर को फॉलो करना है।
जुलाई निकलेगा फॉर्म भरने में
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता ने बताया कि बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म 20 जुलाई तक भरे जाएंगे। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का विकल्प देना होगा। ऐसे में पूरा जुलाई और अगस्त के पहले पखवाड़े तक फॉर्म भरने का काम चलेगा। इस दौरान विवि को विद्यार्थियों की हार्ड कॉपी जांचनी के अलावा प्रश्न पत्र मुद्रण और कॉपियों केंद्रों तक पहुंचानी होगी।
अगस्त के दूसरे पखवाड़े में परीक्षा
विवि परीक्षा फार्म भरवाने और जांच करने के बाद अगस्त के दूसरे पखवाड़े अथवा सितंबर में यूजी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं कराएगा। विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण के कारण डेढ़ घंटे की परीक्षा और 60 प्रतिशत प्रश्न हल करने का फैसला पहले ही कर चुका है।
प्रमोट हो रहे तो फीस क्यों?
राज्य सरकार ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रमोट करने का फैसला किया है। सभी विश्वविद्यालयों ने यूजी-पीजी के परीक्षा फॉर्म भरवाए हैं। जबकि मदस विश्वविद्यालय अभी फॉर्म भरवा रहा है। नियमानुसार संस्थान परीक्षाओं के आयोज, कॉपियां-अंकतालिका निर्माण की एवज में शुल्क लेती हैं। लेकिन प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं होने के बावजूद शुल्क लिया गया है।
Published on:
06 Jul 2021 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
