
mds university ajmer
अजमेर
राजस्थान पत्रिका के हरयालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत हाल में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। कायड़ स्थित परिसर में 251 पौधे लगाकर हरियाली फैलाने का संकल्प लिया गया है। विश्वविद्यालय हरियाली के मामले में अजमेर के कई संस्थानों के आगे है। मेयो कॉलेज के बाद अजमेर में यही एकमात्र संस्थान है, जहां हरा-भरा कैंपस दिखता है।
पत्रिका के सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत हरयालो राजस्थान के तहत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी-कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि, ग्रामीण और नौजवान पौधे लगा रहे हैं। इसी कड़ी में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर में भी पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह, कुलचिव भागीरथ सोनी सहित अन्य अधिकारियों, शिक्षकों ने पौधे लगाए।
नौजवानों में उत्साह
पौधरोपण को लेकर विद्यार्थियों में भी उत्साह और उल्लास नजर आया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, श्रीलाल तंवर, दिनेश चौधरी, शिवम और अन्य ने भी अपनी भागीदारी निभाई। छात्रों ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए हरियाली को आवश्यक बताते हुए पौधरोपण किया।
जिले भर में चलेंगे कार्यक्रम
जिले भर में मानसून की सक्रियता और बरसात के दौरान हरयालो राजस्थान अभियान चलाया जाएगा। इसमें सरकारी और निजी कॉलेज, स्कूल, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, विभिन्न सरकारी महकमे और सामाजिक संस्थाओं-संगठनों के प्रतिनिध अपनी भागीदारी निभाएंगे। संस्थाएं भी पत्रिका की इस मुहिम में जुडकऱ सहयोग दे सकेंगी। शहरी अथवा ग्रामीण इलाकों में पौधरोपण करा सकेंगी।
Published on:
13 Jul 2019 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
