
mdsu exam form date
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने सालाना परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने से स्टूडेंट्स को राहत मिली है। विद्यार्थी अब 27 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क दिए ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता ने बताया कि पूर्व में बिना विलंब शुल्क फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जुलाई थी। विश्वविद्यालय ने इसे 27 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसकी हार्ड कॉपी विद्यार्थी 29 जुलाई तक जमा करा सकेंगे। इसके बाद 28 से 30 जुलाई तक 100 रुपए विलंब शुल्क से फॉर्म भरे जा सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी 31 जुलाई तक हार्ड कॉपी जमा करा सकेंगे।
काउन्टर कम, भीड़ ज्यादा
सरकारी और निजी कॉलेज हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए काउन्टर नहीं बढ़ा रहे हैं। इससे विडों पर विद्यार्थियों की भीड़ जुट रही है। जबकि सभी कॉलेज में पर्याप्त कमरे और संसाधन हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता ने बताया कि कॉलेज को उचित व्यवस्थाओं के लिए पत्र भेजे गए हैं। इसके बावजूद अनुपालना नहीं हो रही है।
2 लाख से ज्यादा ने भरे फार्म
परीक्षा नियंत्रक दत्ता के अनुसार अब तक 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी सालाना परीक्षा फार्म भर चुके हैं। बिना विलम्ब शुल्क और विलम्ब एवं एक परीक्षा शुल्क के बराबर फीस देकर भी फार्म भरे जाएंगे। इसके चलते यह संख्या 3.25 लाख तक पहुंच सकती है।
Published on:
21 Jul 2021 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
