22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MDSU EXAM: फॉर्म भरनेे के लिए अब देनी होगी ज्यादा फीस

अब परीक्षा शुल्क के बराबर फीस देकर विद्यार्थी फॉर्म भर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
mdsu exam form 2021-22

mdsu exam form 2021-22

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने जारी है। सौ रुपए विलम्ब शुल्क से फॉर्म भरने की अवधि शनिवार को खत्म हो गई। अब परीक्षा शुल्क के बराबर फीस देकर विद्यार्थी फॉर्म भर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता ने बताया कि तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए बुधवार तक सामान्य शुल्क से फॉर्म भरने की तिथि नियत थी। 90 हजार से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।

अब यूं लगेगा विलंब शुल्क

24 से 27 अप्रेल-परीक्षा शुल्क के बराबर

मार्कशीट करें अपलोड

प्रो. दत्ता ने बताया कि प्रथम वर्ष के कई विद्यर्थियों ने दसवीं-बारहवीं की अंकतालिका ऑनलाइन अपलोड नहीं की हैं। इसके चलते उनका परिणाम जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थी 200 रुपए विलंब शुल्क से 23 अप्रेल तक अंकतालिका ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद ही उनका परीक्षा परिणाम जारी हो सकेगा।

Read More: अपराध का प्रतिकार करें, पुलिस को दें शिकायत'

अजमेर. साइबर अथवा अन्य किसी अपराध से महिलाओं-बालिकाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें निडरता से पुलिस थानों अथवा हैल्प लाइन पर शिकायत करनी चाहिए। पुलिस उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है। यह बात एडिशनल एसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या (engineerng college ajmer) में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यशाला में कही।

कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांवों की महिला-बालिकाओं के लिए आयोजित महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यशाला में डॉ. रघुवंशी (dr priyanaka) ने कहा कि स्वयं महिलाएं ही अपना और परिवार का विकास कर सकती हैं। समाज में महिलाओं की महिलाओं के प्रति उदासीनता ही विकास में बाधक है।