19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MDSU: लॉ स्टूडेंट्स भरें ये फार्म, वरना पछताना पड़ेगा जिंदगी भर

विलंब शुल्क से भरें लॉ और शिक्षा संकाय के फार्म। विश्वविद्यालय ने दी है यह सुविधा।

less than 1 minute read
Google source verification
law exam form

law exam form

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने विलंब शुल्क से विधि संकाय और शिक्षा संकाय के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई है। विद्यार्थी 6 से 11 मई तक ऑनलाइन फार्म भरकर परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे माध्यम के अलावा ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा करवा सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलएलबी प्रथम वर्ष (पूर्व छात्र), पूर्व स्कीम और नई स्कीम वाले विद्यार्थी (एलएलबी प्रथम वर्ष), एलएलबी द्वितीय वर्ष (नई और पुरानी स्कीम), एलएलबी तृतीय वर्ष (नई स्कीम), एलएलएम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (नई और पुरानी स्कीम), पीजीडीएलएल, पीजीडीसीएल (पुरानी स्कीम) के नियमित एवं विद्यार्थी फार्म भर सकेंगे।

यह विद्यार्थी परीक्षा शुल्क सहित तीन गुना विलंब शुल्क (चार गुना) के साथ 6 से 11 मई तक फार्म भर सकेंगे। इसी तरह बीएड, एमएड के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी परीक्षा शुल्क सहित छह गुना परीक्षा शुल्क (सात गुना) के साथ ऑनलाइन फार्म भरकर जमा करा सकेंगे। मालूम हो कि विश्वविद्यालय के अधीन अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और नागौर का लॉ कॉलेज है।