scriptMDSU: भर चुके हैं परीक्षा फार्म, स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा अब कोई चांस | MDSU: online exam form fill, No chance for students | Patrika News

MDSU: भर चुके हैं परीक्षा फार्म, स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा अब कोई चांस

locationअजमेरPublished: Feb 08, 2019 07:20:16 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

mds university exam

mds university exam

अजमेर.

विद्यार्थियों ने छह गुना परीक्षा शुल्क देकर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के परीक्षा फार्म भरे। विश्वविद्यालय ने फार्म भरने का अंतिम अवसर दिया था। अब विद्यार्थियों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

कई विद्यार्थी पूर्व में वार्षिक परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे। ऐसे विद्यार्थियों ने पिछले दिनों छह गुना परीक्षा शुल्क देकर ऑनलाइन फार्म भरे। अब विद्यार्थी भरे हुए परीक्षा फार्म महाविद्यालय/परीक्षा केंद्र से अग्रेषित करवाकर 11 फरवरी तक विश्वविद्यालय में सीधे जमा करा सकेंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी किसी स्टूडेंट को चांस नहीं देगी।
लॉ के परीक्षा फार्म भरने जारी
विधि संकाय और छह गुना शुल्क से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने जारी हैं। विधि संकाय की एलएलबी एवं एलएलएम और डिप्लोमा कक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के 13 फरवरी तक भरे जाएंगे। विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भरकर परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे माध्यम के अलावा ई-मित्र के माध्यम से भी जमा करवा सकेंगे। भरे गए परीक्षा फार्म 15 फरवरी तक महाविद्यालय में जमा करवा सकेंगे।
सेमेस्टर परीक्षाएं 13 से

विश्वविद्यालय की सेमेस्टर प्रथम, तृतीय एवं पंचम कक्षा की सेमेस्टर परीक्षाएं 13 फरवरी से प्रारंभ होंगी। यह परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी। परीक्षा टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो