
भिनाय. सिंगावल स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज बंद करने सहित कई अन्य निर्णय लिण गए। सिंगावल गुर्जर समाज ने आम सहमति से मृत्यु भोज की कुप्रथा बंद करने का निर्णय लिया।
मृत्यु होने पर 12 दिन की बैठक के दौरान भी फिजूल खर्च व मादक पदार्थ सेवन पर पाबंदी रहेगी। समाज का कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति वर्ग और किसी भी अन्य जगह आयोजित मृत्यु भोज में शामिल नहीं होगा। बैठक में समाज के मौजूद जनसमूह ने शपथ पत्र पर मृत्यु भोज नहीं करने की शपथ ली।
बैठक में बीरमदेव पटेल, पूर्व सरपंच सहदेव गुर्जर, सरपंच रघुनाथ गुर्जर, लादूराम गुर्जर, रामदेव, सुरता राम सुखदेव, सांवर लाल,पांचुलाल, रामकरण भोपा, नारायणलाल, रामकरण, मादुलाल बढ़ेरा सहित अनेक युवा और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Updated on:
27 Mar 2023 02:22 pm
Published on:
27 Mar 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
