21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुर्जर समाज ने ली मृत्यु भोज नहीं करने की शपथ, देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक में किया निर्णय

सिंगावल स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज बंद करने सहित कई अन्य निर्णय लिण गए। देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक में निर्णय किया ।

less than 1 minute read
Google source verification
Gurjar community in Devnarayan temple

भिनाय. सिंगावल स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज बंद करने सहित कई अन्य निर्णय लिण गए। सिंगावल गुर्जर समाज ने आम सहमति से मृत्यु भोज की कुप्रथा बंद करने का निर्णय लिया।

मृत्यु होने पर 12 दिन की बैठक के दौरान भी फिजूल खर्च व मादक पदार्थ सेवन पर पाबंदी रहेगी। समाज का कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति वर्ग और किसी भी अन्य जगह आयोजित मृत्यु भोज में शामिल नहीं होगा। बैठक में समाज के मौजूद जनसमूह ने शपथ पत्र पर मृत्यु भोज नहीं करने की शपथ ली।

यह भी पढ़ें : गर्मी से पहले नींबू ने खट्टे किए दांत, विदेशी फलों की मांग बढ़ी

बैठक में बीरमदेव पटेल, पूर्व सरपंच सहदेव गुर्जर, सरपंच रघुनाथ गुर्जर, लादूराम गुर्जर, रामदेव, सुरता राम सुखदेव, सांवर लाल,पांचुलाल, रामकरण भोपा, नारायणलाल, रामकरण, मादुलाल बढ़ेरा सहित अनेक युवा और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू