24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Milad-un-nabi: अजमेर हुआ ईद मिलादुन्नबी की खुशियों से सराबोर

शरीफ पर अकीदत का नजराना पेश कर दुआ मांगी गई। बाद में तबर्रूक तकसीम किया गया।

2 min read
Google source verification
eid-milad-un-nabi

eid-milad-un-nabi

अजमेर. पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद (hazrat mohmmad) साहब के जन्मदिन पर रविवार को ईद मिलादुन्नबी मनाई जा रही है। इस दौरान शहर में जुलूस (procession) निकालने के अलावा कई कार्यक्रम दिनभर होंगे।

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (garib nawaz dargah) सहित आसपास के इलाकों में ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया जाएगा। इसके तहत पारंपरिक जुलूस (traditional procession) निकालने की तैयारी हो गई है। ईद मिलादुन्नबी को लेकर गरीब नवाज की दरगाह सहित विभिन्न इलाकों में फूलों सहित रंगबिरंगी रोशनी से विशेष सजावट की गई है। घरों पर ईद मिलादुन्नबी (milad-un-nabi) की आमद के परचम लहराए गए हैं।

Read More: Pushkar Mela 2019: श्रद्धालुओं ने लगाई सरोवर में आस्था की डुबकी

बढ़ी जायरीन की आवक
इसके अलावा जायरीन (muslim pilgrims) की आवक भी बढ़ गई है। दरगाह बाजार सहित अंदरकोट, नागफणी, चिश्तिया मार्केट और अन्य इलाकों में बाजारों में सजावट (decoration) की गई है। खादिम मोहल्ला, अंदरकोट, घोसी मोहल्ला, देहली गेट, लौंगिया और अन्य इलाकों में घरों में परचम लगाए गए हैं।

Read More: Ayodhya verdict: एसपी पहुंचे दरगाह बाजार, जांच इलाके की सिक्योरिटी

पेश किया गिलाफ
अंजुमन शेखजादगान की ओर से जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर गरीब नवाज की मजार शरीफ (mazar sharif) पर नीमा और गिलाफ पेश किया गया। पदाधिकारी जुलूस के रूप में लेकर पहुंचे। बाद में मजार शरीफ पर अकीदत का नजराना पेश कर दुआ मांगी गई। बाद में तबर्रूक तकसीम किया गया।

Read More: Ayodhya verdict :अयोध्या पर सुप्रीम फैसले पर दरगाह की सडक़ पर उतरे एसपी कुंवर राष्ट्रदीप

यूं निकलेगा जुलूस
लोहाखान में सुन्नी जामा मस्जिद से जुलूस रवाना होगा। यह टैम्पो स्टैंड, सिविल लाइंस, कलक्ट्रेट, कचहरी रोड, गांधी भवन, आगरा गेट होकर सुभाष उद्यान पहुंचेगा। ईदगाह कॉलोनी में भी जुलूस निकाला जोगा। यह विभिन्न मार्ग होते हुए चौधरी कॉलोनी तक जाएगा। इसी तरह हटूंडी में मदरसे सहित खानपुरा में अंजुमन रजाए मुस्तफा कमेटी के तत्वावधान में जुलूस निकाला जाएगा।

Read More: RPSC: हो जाएं तैयार, वरिष्ठ अध्यापक काउंसलिंग 18 से