
Ajmer News: जनाना अस्पताल में नाबालिग की कोख से जन्मे मासूम को 35 दिन भर्ती रखने के बाद सोमवार को बाल कल्याण समिति के जरिए शिशु गृह को सुपुर्द किया गया। समिति के पदाधिकारी फिलहाल उसकी देखरेख में जुटे हैं।
जनाना अस्पताल में नाबालिग ने बीती मार्च में मासूम को जन्म दिया। उसने मासूम को अपनाने से इनकार कर दिया। इस पर अस्पताल प्रशासन ने बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन को सूचना दी। समिति ने नाबालिग के रिश्तेदारों से सरेंडर डीड के तहत मासूम को सौंपने की बात कही।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार नाबालिग के परिजन ने निजी जांच सेंटर पर टेस्ट कराया। इसमें 35 सप्ताह की गर्भवती होना पाया गया। जनाना अस्पताल में संपर्क करने पर पुलिस में मामला दर्ज कराने को कहा गया। इस पर परिजन ने थाने में एक युवक के खिलाफ पुष्कर-अजमेर में दुष्कर्म की शिकायत दी। इसके बाद नाबालिग ने मासूम को जन्म दिया।
मासूम को लेकर 35 दिन तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने पर आवश्यक कार्रवाई के बाद मासूम को शिशुगृह को सौंपा गया।
समिति ने प्रसूता और उसके नाना-नानी के इंकार के बाद मासूम को शिशुगृह के सुपुर्द किया है। आवश्यक जांच और अन्य पहलुओं की जानकारी प्रशासन को दी गई है।
अंजली शर्मा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, अजमेर
बाल कल्याण समिति को अस्पताल प्रशासन ने पत्र भेजकर नाबालिग के नाना-नानी द्वारा मासूम के लालन-पालन की जानकारी दी। समिति के पदाधिकारियों ने उनसे संपर्क किया। समिति ने मासूम की नियमित जांच करने, बच्चे को बगैर सूचना किसी को नहीं सौंपने और लालन-पालन का ध्यान रखने की बात कही तो नाना-नानी ने इससे इंकार कर दिया।
Published on:
29 Apr 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
