
अजीतगढ़. अपनी मां के साथ पांचों भाई बहन।
Human Angle Story: सीकर के अजीतगढ़ में गढ़टकनेत गांव के योगी परिवार के लिए 23 अप्रैल का दिन बुरी और दर्दनाक खबर लेकर आया। हंसते-खेलते परिवार पर मुखिया की हादसे में अकस्मात मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गढटकनेत निवासी रमेश कुमार (39) पुत्र बंशीधर योगी की 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मजदूरी करते समय चार मंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गई थी। रमेश रत्नागिरी में मजदूरी कर टायल लगाने का कार्य करता था।
इस दौरान यह हादसा हो गया। परिजन पोस्टमार्टम करा कर वहां से बाई एयर पैतृक गांव गढटकनेत ले कर आए तथा अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद गांव और परिवार में सन्नाटा छाया हुआ है। मृतक की पत्नी व बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।
अब मृतक रमेश योगी के परिवार का कोई सहारा नहीं बचा है। इससे पत्नी सुमन देवी के सामने अपना एवं पांच बच्चों का पालन पोषण का संकट आ गया है।
मृतक की पत्नी सुमन देवी अकसर बीमार रहती है। उनको खुद के साथ पांच बच्चों की चिंता सता रही है। पत्रिका से बातचीत में सुमन देवी ने रोते हुए बताया कि पति की मौत के बाद आजीविका चलाने का कोई सहारा नहीं है।
पीहर गोविंदपुरा में भी पिता का निधन हो चुका है और उनके भाई भी नहीं है। सिर्फ बूढी मां है जो अपना गुजारा जैसे-तैसे चलाती है । उसके सास- ससुर का पहले ही निधन हो चुका है अब वह बेसहारा एवं बच्चे अनाथ हो गए हैं। उनके पास कोई जमीन भी नहीं है, जिससे खेती कर परिवार का पालन पोषण कर सके।
रमेश कुमार के परिवार में पत्नी सुमनदेवी योगी के साथ पांच बच्चे हैं। इसमें बड़ी बेटी 18 वर्षीय तनुषा योगी कॉलेज में फाइनल व उससे छोटी 17 वर्षीय रितिका योगी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। उससे छोटी 15 वर्षीय शबाना योगी सातवीं कक्षा, 13 वर्षीय पुत्र आदित्य छटीं एवं सबसे छोटा पांच वर्षीय केशव योगी प्रथम कक्षा में अध्ययनरत हैं। उन्होंने रोते हुए बताया कि अब हमारा घर कौन चलाएगा।
Published on:
29 Apr 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
