
Kota Accident News: कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र के सनीजा बावड़ी गांव के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल स्टेट हाईवे-70 पर चलती कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक कार कोटा की ओर तेज स्पीड़ से जा रही थी तभी स्टेट हाईवे-70 पर सनीजा बावड़ी के पास पहुंचते ही ड्राइवर संतुलन खो गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई। जोरदार टक्कर के बाद कार के भी परखच्चे उड़ गए। कार में कुल चार लोग सवार थे जो MP के श्योपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसे में धर्मेंद्र मीणा (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मेंद्र मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बूढ़ादीत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ASI नंदलाल सैनी ने घटनास्थल की जांच करके कार्रवाई शुरू की।
घटना में चेतन शर्मा और देवेंद्र गोचर को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कोटा रेफर कर दिया गया। वहीं कार में सवार चौथे व्यक्ति धर्मेंद्र गौतम को हल्की चोटें आईं जिनका सुल्तानपुर में ही उपचार किया गया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है की तेज रफ्तार कार के असंतुलन होने के कारण दुर्घटना हुई।
Updated on:
28 Apr 2025 12:29 pm
Published on:
28 Apr 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
