23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया ग्रुप में नाबालिग बेटे ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, पिता गिरफ्तार

क्लॉक टावर थाना पुलिस व सोशल मीडिया सेल की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 03, 2024

सोशल मीडिया ग्रुप में नाबालिग बेटे ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, पिता गिरफ्तार

सोशल मीडिया ग्रुप में नाबालिग बेटे ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, पिता गिरफ्तार

अजमेर(Ajmer News). सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर बनाए ग्रुप में नाबालिग की ओर से धार्मिक भावनाओं को आहत करने व आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया। मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस के साथ सोशल मीडिया सेल ने पड़ताल करते हुए किशोर व उसके परिजन को थाने बुलवाया। पुलिस की पड़ताल में किशोर की गलती सामने आने पर उसके पिता को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अजमेर ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा के मुताबिक अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामबाबू की पड़ताल में सामने आया कि 16 साल के किशोर ने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैक्टोग्राम नाम के ग्रुप से जुड़ा हुआ है। ग्रुप में उसने धार्मिक भावना को आहत करने संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोर के परिजनों को सोमवार को थाने बुलाया। पड़ताल में के अनुसार परिजन ग्रुप और उस पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट से अंजान थे। पुलिस ने उसके पिता को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें...बेनतीजा रहा संत निवास विवाद, पुलिस ने दोनों पक्षों को किया पाबंद

ग्रुप में 250 से ज्यादा सदस्य

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि किशोर ने जिस ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी की उसमें 273 सदस्य जुड़े हुए है। ग्रुप में सार्वजनिक रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किशोर के परिजन को तलब कर भ्रामक व आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में समझाइश की। पुलिस थाने के बाल कल्याण अधिकारी व सोशल मीडिया सेल स्टाफ ने परिजन से पूछताछ की। पुलिस अनुसंधान कर प्रकरण बाल कल्याण समिति के समक्ष पृथक से रिपोर्ट पेश करेगी।

इनका कहना है...

सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावना के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां नहीं करें। इस संबंध में परिजन अपने बच्चों की समझाइश करें। अन्यथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी करने पर परिजन विधिक कार्रवाई का शिकार होंगे।-देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, अजमेर

करें। अन्यथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी करने पर परिजन विधिक कार्रवाई का शिकार होंगे।-देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, अजमेर