20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन कॉलेज एडमिशन : स्टूडेंट्स को है online form का खास इंतजार

इसके बाद प्रवेश नियम सहित वार्षिक कलैंडर बनाकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी को भेजा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
college admission policy

college admission policy

अजमेर.

स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में प्रथम वर्ष के ऑनलाइन फार्म जून में भरे जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश नीति का इंतजार है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय 6 मई तक लोकसभा चुनाव में व्यस्त है। इसके बाद प्रवेश नीति और दाखिला कार्यक्रम जारी होगा। पिछले भाजपा राज में लागू हुए बेतुके प्रवेश फार्मूले को हटाए जाने की उम्मीद है।

कॉलेज शिक्षा निदेशालय सरकारी और निजी कॉलेज के लिए प्रवेश नीति बनाने में जुटा है। इस बार 1 से 5 जून के बीच प्रथम वर्ष के फार्म भरने प्रारंभ होंगे। यह प्रक्रिया जून के दूसरे पखवाड़े तक चलेगी। 1 जुलाई से सत्र 2019-20 की शुरुआत होगी। निदेशालय का अधिकांश स्टाफ 6 मई तक लोकसभा चुनाव में व्यस्त है। इसके बाद प्रवेश नियम सहित वार्षिक कलैंडर बनाकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी को भेजा जाएगा।

यह है प्रवेश पात्रता
मौजूदा समय बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष कला अैार वाणिज्य संकाय में प्रवेश के लिए 48 प्रतिशत और बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है। इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर पर एमए/एमकॉम पूर्वार्² में दाखिले के लिए 48 और एमएससी पूर्वार्² के लिए 55 प्रतिशत प्राप्तांक आवश्यक हैं।
ऑनलाइन होंगे प्रवेश

सत्र 2019-20 में ऑनलाइन प्रवेश होंगे। निदेशालय केंद्र सरकार की कैशलेस योजना को देखते हुए विद्यार्थियों को एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड से फीस जमा कराने का सुविधा भी मुहैया कराएगा।