18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बना मॉडर्न sports कॉम्पलेक्स, मिलेंगी खिलाडिय़ों को सुविधा

तियोगिताओं और खिलाडियों को कैम्प के दौरान इस कॉम्पलेक्स की सुविधा का लाभ मिलेगा।

2 min read
Google source verification
mdsu ajmer

mdsu ajmer

अजमेर. दयानंद कॉलेज (dav college) में महात्मा आनंद स्वामी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन हुआ। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के कुलपति (vice chancellor) प्रो. आर. पी. सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया।

Read More: MDSU: सुमन शर्मा के बेटे पर मेहरबानी, फिर गए प्रतिनियुक्ति पर

कॉम्पलेक्स (sports complex) में दो सौ खिलाडी व 25 निर्णायकों के रहने की व्यवस्था की गई है। यहां अन्तर विश्वविघालय प्रतियोगिताओं और खिलाडियों को कैम्प के दौरान इस कॉम्पलेक्स की सुविधा का लाभ मिलेगा।

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि सुविधाओं (facilities) से खिलाडिय़ों को फायदा मिलता है। खेल को निखारने के लिए उचित सुविधाएं भी मुहैया कराई जानी चाहिए। विश्वविद्यालय कॉम्पलेक्स की देखरेख के लिए आवश्यक मदद (help) भी करेगा। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत और खेल अधिकारी डॉ. असगर अली ने स्वागत किया। शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. एम. के. सिंह ने धन्यवाद दिया।

Read More: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक की काउंसलिंग 18 से

पढ़ें यह खबर भी.....

बैडमिंटन में जीसीए और सोफिया कॉलेज को खिताब

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में अन्तर कॉलेज बैडमिंटन (पुरुष और महिला) प्रतियोगिता हुई। पुरुष वर्ग में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय और महिला वर्ग में सोफिया कॉलेज विजेता रहे।अंतर महाविद्यालय (पुरूष व महिला) बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसपीसी-जीसीए के बैडमिंटन कोर्ट (badminton court) पर खेला गया।

Read More: RPSC: आयोग जुटा तैयारी में नवंबर से जनवरी तक कई परीक्षाएं

पुरूष वर्ग में एसपीसी जीसीए की टीम (team) ने प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर को पराजित किया। टीम में विजय कुमार शर्मा, नमन तुंगारिया, आयुष कोहली, भानुप्रताप सिंह रावत, लवप्रीत सिंह, उपविजेता टीम के सदस्य विजयसिंह चौहान, मोहित कुमावत, आर प्रीतम जैन, अनुज टाक शामिल थे। महिला वर्ग में सोफिया कॉलेज विजयी रही। टीम में गुंजन, मेघा चौहान, बी.शर्मा, एस.यादव शामिल थीं। उपविजेता क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान की टीम रही।

प्राचार्य डॉ. मुन्नालाल अग्रवाल, डॉ. सुनीता पचौरी, मधु अग्रवाल और निधि अग्रवाल ने पुरस्कार बांटे। विश्वविद्यालय की खेल बोर्ड सचिव डॉ. रेणु पूनिया ने स्वागत किया। डॉ. संजय जैन, डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. मनोज बत्रा, डॉ. मुक्ता द्विवेदी और अन्य मौजूद रहे। महाविद्यालय के खेल सचिव डॉ. राजकुमार नागरवाल ने धन्यवाद दिया।

Read More: पहले किया मतदान, फिर निभाई शादी की रस्में...देखें वीडियो