
bhupendra yadav
अजमेर.
केंद्र सरकार में अजमेर को तीन साल बाद प्रतिनिधित्व मिलेगा। बुधवार शाम नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।। इससे अजमेर सहित राज्य के विकास को पंख लगने की उम्मीद है।
राजस्थान से लगातार दूसरी मर्तबा राज्यसभा सांसद बने डॉ. भूपेंद्र यादव शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ तीन साल बाद केंद्र सरकार में अजमेर का फिर से प्रतिनिधित्व हो जाएगा।
पायलट और जाट भी रहे मंत्री
तत्कालीन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में विधायक सचिन पायलट (तब सांसद) को मंत्री बनाया गया था। वे 2009 से 2012 तक संचार राज्य मंत्री रहे। इसके बाद 2012 से 2014 तक वे कॉरपॉरेट अफेयर्स मामलात मंत्री रहे। उनके बाद अजमेर से सांसद बने सांवरलाल जाट केंद्र सरकार में मंत्री बने। नरेंद्र मोदी सरकार में वे 2014 से 2016 तक केंद्रीय जल संसाध राज्यमंत्री रहे थे।
अजमेर में पले-बढ़े यादव
30 जून 1969 को जन्मे डॉ. भूपेंद्र यादव का अजमेर सहित राजस्थान से गहरा नाता है। भूपेंद्र ने अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की। साल 2000 में उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महासचिव नियुक्त किया गया। साल 2010 में भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। साल 2012 में वे पहली बार राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने। साल 2018 में उन्हें दोबारा राज्यसभा सांसद बनाया गया। यादव का कुंदन नगर में आवास हैं।
Published on:
07 Jul 2021 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
